भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे में स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर स्लिप में बेहतरीन कैच पकड़ा। मामला 10वें ओवर का है। टीम इंडिया 50 रन के अंदर 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी। हार्दिक पांड्या और विराट कोहली क्रीज पर थे मिचेल स्टार्क ने सभी विकेट झटके थे। इसके बाद स्मिथ ने गेंदबाजी में पहला बदलाव किया। सीन एबॉट गेंदबाजी करने आए। ओवर की चौथी गेंद उन्होंने ऑफ स्टंप से बाहर की। गेंद ने हार्दिक के बल्ले का किनारा लिया और स्लिप की ओर गई।

स्लिप में केवल एक फील्डर तैनात था। स्टीव स्मिथ फर्स्ट स्लिप में खड़े थे। उन्होंने अपनी दाईं तरफ छलांग लगाई और एक हाथ से बेहतरीन कैच लपका। यह कैच इतना शानदार था कि लगा इंसान नहीं सुपरमैन ने यह कैच लपका। वीडियो में आप स्टीव स्मिथ का बेहतरीन प्रयास देख सकते हैं। भारत दौर पर आने के बाद स्टीव स्मिथ ने स्लिप में काफी खराब फील्डिंग की थी। इसके लिए उनकी आलोचना हुई थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने बेहतरीन फील्डिंग की। तीसरे टेस्ट में उन्होंने चेतेश्वर पुजारा का बेहतरीन कैच लपका था।

रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव लगातार गेंदों पर आउट

दूसरे वनडे की बात करें तो कंगारू तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर पर कहर बरपाया। उन्होंने पहले ही ओवर में शुभमन गिल को पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने 5वें ओवर में 2 विकेट झटके। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा। इसके बाद स्टार्क ने पिछले मैच के हीरो केएल राहुल को 9वें ओवर में पवेलियन भेजा।

स्टार्क ने पहले पावरप्ले में टीम इंडिया पर बरपाया कहर

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज स्टार्क ने पहले पावरप्ले में 5 ओवर किए और 28 रन देकर 4 विकेट झटके। 10 वें ओवर में हार्दिक पांड्या पवेलियन लौट गए। उन्हें नाथन एलिस ने पवेलियन भेजा। टीम इंडिया पहला वनडे मैच 5 विकेट से जीती थी। वह मैच हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेली थी। टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।