IND vs AUS: गाबा टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल बारिश की वजह से बाधित हो गया था और रद्द करना पड़ा था, लेकिन दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अच्छी बल्लेबाजी देखने को मिली। भारत की तरफ से पहली पारी में दूसरे दिन बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें अन्य किसी का साथ नहीं मिल पाया। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में कंगारू टीम ने 7 विकेट पर 405 रन बना लिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया को इस स्कोर तक पहुंचाने में ट्रेविस हेड की 152 रन की पारी साथ ही पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ की 101 रन की पारी का बड़ा योगदान रहा। हेड ने एडिलेड टेस्ट मैच में भी 140 रन की पारी खेलकर भारत का काम खराब किया था और इस मैच में तो उन्होंने उससे भी बड़ी पारी खेली और उनकी इस पारी के दम पर कंगारू टीम का स्कोर 400 के पार पहुंच गया। स्मिथ ने भी 101 रन बनाए और उन्होंने हेड का भरपूर साथ निभाया। स्मिथ ने अपनी इस पारी के दम पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए।

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक स्मिथ के नाम

स्मिथ ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 33वां शतक लगाया साथ ही ये भारत के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में ये उनका 15वां शतक रहा। अब स्मिथ इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले 14 शतक के साथ रिकी पोंटिंग पहले स्थान पर थे, लेकिन अब स्मिथ पहले पायदान पर आ गए। इस लिस्ट में 13 शतक के साथ जो रूट तीसरे नंबर पर हैं।

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक

15 – स्टीव स्मिथ
14 – रिकी पोंटिंग
13 – जो रूट
11 – विव रिचर्ड्स
11- कुमार संगकारा
10 – सनत जयसूर्या
10 – महेला जयवर्धने

रूट की बराबरी पर आए जो रूट

टेस्ट क्रिकेट में जो रूट ने भारत के खिलाफ 55 पारियों में 10 शतक लगाए हैं, लेकिन अब स्मिथ उनकी बराबरी पर आ गए हैं। स्मिथ ने भारत के खिलाफ अपनी 42वीं पारी में 10वां टेस्ट शतक लगाया और रूट की बराबरी कर ली।

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

10 – स्टीव स्मिथ (42 पारी)
10 – जो रूट (55 पारी)

संगकारा की स्मिथ ने कर ली बराबरी

कुमार संगकारा ने टेस्ट में 199 पारियों में 33 शतक लगाने का कमाल किया था और अब स्मिथ ने भी अपना 33वां शतक लगाने के लिए 199 पारी ही ली। टेस्ट में सबसे कम पारियों में 33 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में स्मिथ और संगकारा संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं।

सबसे कम पारियों में 33 टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज

178 – रिकी पोंटिंग
181 – सचिन तेंदुलकर<br>194 – यूनिस खान
199 – कुमार संगकारा/स्टीव स्मिथ