INDW vs AUSW: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 376 रन बना लिए। दूसरे दिन भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया से 157 रन आगे हो गई है और अभी क्रीज पर दीप्ति शर्मा 70 रन, जबकि पूजा वस्त्राकर 33 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की तरफ से पहली पारी में दीप्ति शर्मा समेत चार बैटर्स ने अर्धशतक लगाए और फिलहाल भारतीय टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।

भारत को मिली 157 रन की बढ़त, चार बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजी के सामने यह टीम पहली पारी में 219 रन के स्कोर पर सिमट गई थी। भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कमाल पूजा वस्त्राकर ने किया था। उन्होंने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए थे। पहली पारी में दीप्ति ने बल्लेबाजी में कमाल कर दिया और वह 70 रन बनाकर नाबाद हैं और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वह क्रीज पर मौजूद थीं।

इस मैच की पहली पारी में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने मिलकर भारत के लिए अच्छी शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। इसके बाद शेफाली वर्मा 40 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन स्मृति मंधाना ने 74 रन की शानदार पारी खेली। स्नेह राणा पहली पारी में 9 रन बनाकर आउट हो गईं, लेकिन इसके बाद ऋचा घोष ने 52 रन, जबकि जेमिमा रोड्रिक्स ने 73 रन की बेहतरीन पारी खेली। कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाईं। वह 2 गेंदों का सामना करने के बाद आउट हो गईं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एश्ले गार्डनर ने पहली पारी में खेल के दूसरे दिन 4 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया।