शुभमन गिल का शानदार फॉर्म एशिया कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी जारी रहा और उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर वनडे क्रिकेट करियर का पहला अर्धशतक लगाया। मोहाली में गिल पहली बार कोई वनडे मैच खेलने उतरे थे और इस मैच में उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन शतक के करीब जाकर उसे पूरा करने से चूक गए। गिल ने अपनी इस पारी के दम पर बाबर आजम का यह रिकॉर्ड तोड़ दिया।
घरेलू मैदान पर गिल ने 37 गेंदों पर ठोका अर्धशतक
शुभमन गिल पहली बार अपने घरेलू मैदान मोहाली में वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने उतरे और 37 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। इस मैच में उन्होंने 63 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 74 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ यह वनडे प्रारूप में उनका पहला अर्धशतक भी रहा। इस मैच में एडम जंपा ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
शुभमन गिल ने तोड़ा बाबर आजम का रिकॉर्ड
शुभमन गिल ने अपने वनडे क्रिकेट करियर के पहले 34 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए जहां पहले बाबर आजम थे। गिल ने 34 वनडे मैचों में अब तक 1813 रन बनाए हैं जबकि बाबर आजम ने 1689 रन बनाए हैं। वनडे की पहली 34 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हाशिम अमला हैं जिन्होंने 1834 रन बनाए थे।
34 वनडे पारियों के बाद सर्वाधिक रन
1834 रन – हाशिम अमला
1813 रन – शुभमन गिल
1689 रन – बाबर आजम
1674 रन – वैन डेर डुसेन
रोहित से आगे निकल सकते हैं गिल
शुभमन गिल ने इस मैच में 2 छक्के लगाए और साल 2023 में भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। वह अब तक कुल 42 छक्के लगा चुके हैं और रोहित शर्मा ने 43 छक्के लगाए हैं। वह दो छ्क्के लगाकर रोहित शर्मा को पीछे छोड़ सकते हैं।
2023 में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के
43 – रोहित शर्मा
42 – शुभमन गिल
29 – सूर्यकुमार यादव<br>24 – अक्षर पटेल
19 – हार्दिक पंड्या