ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में भारतीय टीम 222 रन बनाने के बावजूद भी मैच हार गई। गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 223 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया। इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। मैक्सवेल की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीतने में सफल रहा।

गायकवाड़ ने हार के लिए ओस को ठहराया जिम्मेदार

मैच खत्म होने के बाद भारत की ओर से शतकवीर रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने हार के कारण पर बात की। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की डेथ ओवर्स में हुई गेंदबाजी को डिफेंड किया। गायकवाड़ ने कहा कि आउटफील्ड इतना गीला हो चुका था कि गेंद पकड़ना मुश्किल हो गया था। यही वजह है कि हमारे गेंदबाज डेथ ओवर्स में महंगे साबित हुए। गायकवाड़ ने इस दौरान हार के लिए ओस को जिम्मेदार ठहराया।

क्या कहा ऋतुराज गायकवाड़ ने?

पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऋतुराज ने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह चिंता की बात है। ऐसा लग रहा था कि हम गीली गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं। यह स्थिति गेंदबाजों के लिए बहुत कठिन होती है। इस तरह के हालात में 12, 13 या फिर 14 रन प्रति ओवर भी बनाए जा सकते हैं। लिहाजा यह चिंता की बात नहीं है । हालात कठिन थे और हमें इसे स्वीकार करके आगे बढना होगा ।” ऋतुराज ने इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल की शतकीय पारी की भी सराहना की। उन्होंने अपनी टीम को वहां से मैच जिताया जहां 3 ओवर में 50 रन चाहिए थे।

रायपुर में होगा चौथा टी20

बता दें कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 48 गेंद के अंदर 104 रन की तूफानी पारी खेली। उनकी इसी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा टी20 5 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में खुद को जिंदा रखा। सीरीज अब 2-1 की स्थिति पर खड़ी है। भारत की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ शतकवीर रहे थे। उन्होंने 57 गेंद में 123 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 13 चौके और 7 छक्के लगाए। सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर में शुक्रवार को खेला जाएगा।