India vs Australia 3rd ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे सीरीज में शनिवार को आखिरी बार एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। इस मैच से पहले सीरीज में अजेय बढ़त ले चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कुछ बदलाव अपने स्क्वाड में किए हैं। वहीं भारतीय टीम इस मैच में किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरती है इसको लेकर भी बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। अगर वर्कलोड की बात करें जो पिछले कुछ सालों में भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा चर्चा का केंद्र बना हुआ है, उस लिहाज से कप्तान शुभमन गिल क्या तीसरे वनडे से रेस्ट कर सकते हैं यह भी सवाल है?

इस सीरीज से पहले जब रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया था तो श्रेयस अय्यर को वनडे टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था। अब तीसरे वनडे से पहले सवाल यह है कि लगातार तीन-चार महीने से क्रिकेट खेल रहे शुभमन गिल को क्या कल के मुकाबले से रेस्ट दिया जाएगा? क्योंकि वनडे सीरीज के बाद 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज का भी वह हिस्सा हैं और पांचों मैच खेल सकते हैं क्योंकि वह टीम के उपकप्तान हैं।

यशस्वी जायसवाल को मौके का इंतजार

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से कमान संभाली थी। उसके बाद वह एशिया कप 2025 खेले। फिर वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली। फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहली बार वनडे में कमान संभाल ली। भारत के पास यशस्वी जायसवाल के रूप में एक बैकअप ओपनर हैं और वह लंबे समय से वनडे टीम में जगह बनाने का इंतजार भी कर रहे हैं।

टेस्ट टीम का वह अहम हिस्सा हैं मगर वनडे में उनके लिए जगह नहीं बन पा रही है। ऐसे में कप्तानी के तौर पर श्रेयस अय्यर मौजूद हैं और ओपनर के तौर पर यशस्वी तो शुभमन गिल को पांच मैचों की लंबी टी20 सीरीज से पहले थोड़ा आराम दिया जा सकता है। साथ ही अगर प्लेइंग 11 की बात करें तो कुलदीप यादव जैसा सीनियर खिलाड़ी दोनों मुकाबले नहीं खेला था और अब वह तीसरे मैच में हर्षित राणा या फिर नितीश कुमार रेड्डी की जगह टीम में आ सकते हैं।

रोहित-विराट का ऑस्ट्रेलिया में आखिरी मैच?

विराट कोहली ने जिस तरह एडिलेड वनडे में शून्य पर आउट होने के बाद ग्लव्स उठाकर दर्शकों का अभिवादन किया। फिर इस सीरीज से पहले अजीत अगरकर का 2027 वर्ल्ड कप को लेकर बिगर प्लान के बारे में संकेत देना, यह सब इशारा कर रहा है कि रोहित और विराट का अब यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा होने वाला है। क्योंकि ज्यादा से ज्यादा अगर दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा परफॉर्म किया तो वनडे वर्ल्ड कप 2027 तक खेलेंगे।

वहीं उस वक्त तक अब भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा नहीं होना है। टेस्ट और टी20 दोनों खेलते नहीं हैं और रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा है। जबकि कुछ रिपोर्ट्स का ऐसा कहना भी है कि यह फेयरवेल सीरीज है जो कि कुछ हद तक निराधार हो सकता है। क्योंकि कप्तान शुभमन गिल साफ कर चुके हैं कि दोनों खिलाड़ियों की अभी टीम को जरूरत है।