भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने वाला है। इस सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली की मैदान पर लंबे समय के बाद वापसी होने जा रही है। दोनों ही खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद अब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेंगे। वहीं दोनों के निशाने पर कुछ बड़े रिकॉर्ड भी होने वाले हैं। आगामी वनडे सीरीज में भारतीय टीम के यह दोनों दिग्गज खिलाड़ी मिलकर तीन बड़े दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

रोहित शर्मा के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में दो रिकॉर्ड बनाने का मौका है। जिसके बाद वह दो देशों के दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ सकते हैं। वहीं विराट कोहली भी एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में पूर्व दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़ने के बेहद करीब हैं। साल 2025 में अभी तक रोहित ने 8 वनडे मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक की बदौलत 302 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने इस साल 7 वनडे मैचों में एक शतक और 2 अर्धशतक समेत 275 रन बनाए हैं। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों खिलाड़ी अपने आंकड़ों में और इजाफा कर सकते हैं।

रोहित के निशाने पर शाहिद अफरीदी और सौरव गांगुली के रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शाहिद अफरीदी के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के शाहिद अफरीदी के नाम हैं। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने अपने करियर में 351 छक्के लगाए थे। वह दुनियाभर में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं। वहीं रोहित शर्मा 344 छक्कों के साथ उनके बाद दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। यानी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में कुल 8 छक्के लगाकर रोहित नंबर 1 की कुर्सी कब्जा सकते हैं।

वहीं रोहित शर्मा के पास सौरव गांगुली को भी पीछे छोड़ने का मौका है। रोहित ने अभी तक भारत के लिए 273 वनडे मैचों की 265 पारियों में 11168 रन बनाए हैं। वहीं उनसे ठीक ऊपर हैं भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली जिन्होंने 11363 रन एकदिवसीय क्रिकेट में बनाए थे। यानी रोहित अगर वनडे सीरीज के तीन मैचों में कुल मिलाकर 196 रन बना लेते हैं तो वह भारत के तीसरे सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे। अभी सचिन तेंदुलकर टॉप पर, विराट कोहली दूसरे व सौरव गांगुली तीसरे स्थान पर हैं। रोहित शर्मा इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।

विराट कोहली के निशाने पर कुमार संगकारा का रिकॉर्ड

विराट कोहली अभी दुनियाभर में सबसे ज्यादा वनडे रन के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में 18426 रन के साथ सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं। वहीं दूसरे स्थान पर हैं श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा जिन्होंने 14234 वनडे रन बनाए थे। वहीं विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं जिन्होंने 302 वनडे मुकाबलों में 14181 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 54 रन बनाते ही वह वनडे क्रिकेट के इतिहास में दुनिया के नंबर 2 बल्लेबाज बन जाएंगे।