भारत के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर वापसी के लिए तैयारी में लगे हैं। 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में वह भारत के लिए 7 महीने बाद खेलते दिखाई देंगे। इस सीरीज के लिए वह काफी मेहनत कर रहे हैं। रोहित शर्मा शुक्रवार (10 अक्टूबर) को शिवाजी पार्क में अभ्यास करने पहुंचे। सोशल मीडिया पर रोहित शर्मा के अभ्यास सत्र का एक वीडियो वायरल है, जिसमें भारत के पूर्व कप्तान को नन्हें फैन के लिए स्कियोरिटी गार्ड पर भडकते देखा जा सकता है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक नन्हा फैन अपने हीरो से मिलने के लिए रस्सियों को पार करके आगे बढ़ता है। रोहित अपना किटबैग पैक कर रहे होते हैं। तभी एक स्कियोरिटी गार्ड बच्चे को पकड़ लेता है। इस पर रोहित की नजर पड़ती है और वह चिल्लाते हैं ऐऐऐऐऐ…। उनके बगल में खड़ा शख्स कहता है, ” आराम से, आराम से, आराम से।” फिर वह बच्चा रोहित के पास आता है।

रोहित शर्मा पूरे सत्र में अच्छी लय में दिखे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी कर रहे रोहित शर्मा पूरे सत्र में अच्छी लय में दिखे। सहजता से बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने प्रशंसकों को कुछ कवर ड्राइव और जबरदस्त स्वीप्स दिखाए। शिवाजी पार्क “हिटमैन” के नारे से गूंज उठा। नेट्स पर उनकी मदद करने के लिए भारत के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर मौजूद थे। मुंबई के युवा खिलाड़ी अंगकृष रघुवंशी भी मौजूद थे। रोहित की पत्नी ऋतिका सजदेह लगभग दो घंटे के अभ्यास के दौरान मौजूद रहीं।

रोहित का बल्लेबाज के तौर पर योगदान देने पर केंद्रित

हाल ही में वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बावजूद रोहित का ध्यान एक सीनियर बल्लेबाज के तौर पर योगदान देने पर केंद्रित है। उन्होंने फिट रहने के लिए अपना वजन भी काफी कम किया है। उम्मीद है कि वह और विराट कोहली दोनों इस साल के अंत में घरेलू क्रिकेट में वापसी करेंगे ताकि 2027 के वनडे विश्व कप सहित भविष्य की चुनौतियों के लिए खुद को तैयार रख सकें।