IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत से पर्थ का बदला एडिलेड में निकाल ही लिया और पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से धो डाला। इस मैच में कंगारू टीम ने गजब का प्रदर्शन किया और भारत को हार मिली। बल्लेबाजी के मोर्चे पर ट्रेविस हेड ने सबसे बड़ा फर्क पैदा कर दिया और उनकी शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया बाजी मारने में सफल रहा तो इस टीम की तरफ से स्टार्क, कमिंस और बोलैंड की गेंदबाजी भी शानदार रही। भारत को इस टेस्ट मैच में क्यों हार मिली इसका कारण भारतीय कप्तान ने बताया।

हमने मौके का फायदा नहीं उठाया

मैच में मिली हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि हमारे लिए निराशाजनक सप्ताह रहा और हमें जीतने के लिए जितना अच्छा खेलना चाहिए था हमने वैसा नहीं खेला साथ ही विरोधी टीम ने हमसे बेहतर खेला। खेल में कई बार ऐसे मौके आए जब हम उन मौकों का फायदा उठा सकते थे लेकिन हम ऐसा करने में विफल रहे और इस वजह से हमें मैच से हाथ धोना पड़ा। हमने पर्थ में जो किया वह बहुत खास था, हम यहां आकर फिर से वैसा ही करना चाहते थे लेकिन हर टेस्ट मैच की अपनी चुनौती होती है। हमें पता था कि गुलाबी गेंद से खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। जैसा कि मैंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया इस मैच में हमसे बेहतर था। अपने हार का आंकलन करने के बाद हम गाबा टेस्ट में उतरेंगे।

रोहित ने गंवाया लगातार चौथा टेस्ट मैच

साल 2024 में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार चौथा टेस्ट मैच गंवा दिया और इसके बाद रोहित शर्मा ने दत्ता गायकवाड़, एमएस धोनी और विराट कोहली की बराबरी कर ली और लगातार चार टेस्ट मैच गंवाने वाले चौथे भारतीय कप्तान भी बन गए। रोहित से पहले दत्ता गायकवाड़, धोनी और कोहली भी लगातार 4 टेस्ट मैच हार चुके थे। इस लिस्ट में नवाब पटौदी पहले स्थान पर हैं जिन्होंने लगातार 6 टेस्ट मैच गंवाए थे जबकि तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने लगातार 5 टेस्ट मैच गंवाए थे।

लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट मैच हारने वाले भारतीय कप्तान

6- नवाब पटौदी (1967-68)
5- सचिन तेंदुलकर (1999-00)
4-दत्ता गायकवाड़ (1959)
4- एमएस धोनी (2011)
4- एमएस धोनी (2014)
4- विराट कोहली (2020-21)
4- रोहित शर्मा (2024)