IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 1-2 से हार मिली, लेकिन तीसरे मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत दर्ज की। तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की और पहली पारी में हर्षित राणा की 4 विकेट की मदद से कंगारू टीम को 236 रन पर आउट किया और फिर रोहित के नाबाद शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया।

रोहित शर्मा ने खेली नाबाद 121 रन की पारी

कंगारू टीम के खिलाफ रोहित शर्मा ने गजब का पारी खेली और दूसरी पारी में वो मैदान पर उतरते ही अपने अंदाज में नजर आए। रोहित दूसरे मैच में शतक से चूक गए थे, लेकिन सिडनी में उन्होंने कोई गलती नहीं की और उन्होंने 125 गेंदों पर 3 छक्के और 13 चौकों की मदद से नाबाद 121 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। विराट कोहली ने उनका पूरा साथ निभाया और उन्होंने 81 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से नाबाद 74 रन की पारी खेली। रोहित को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

रोहित ने जीता प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब

रोहित शर्मा ने कंगारू टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने ना सिर्फ भारत के लिए बल्कि ओवरऑल भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में पहले स्थान पर रहे। उन्होंने 3 मैचों में 101.00 की औसत के साथ 202 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। उन्होंने इस दौरान 21 चौके और 5 छक्के भी जड़े और उनका बेस्ट स्कोर 121 रन रहा। रोहित को उनकी बेहतरीन बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।