India playing XI for 2nd test match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में होने वाले पिंक बॉल टेस्ट मैच के लिए अगर सबसे ज्यादा चर्चा किसी बात पर हो रही है तो वो ये कि पहला मैच जीत चुकी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगा। टीम इंडिया में रोहित शर्मा की वापसी हो चुकी है और शुभमन गिल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। ये दोनों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे ये तो तय है, लेकिन रोहित शर्मा किस नंबर पर खेलेंगे इस पर सबकी नजरें टिकी हुई है। वहीं पहला टेस्ट जीतने वाली टीम इंडिया की दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है इसके बारे में बात करते हैं।
केएल राहुल-यशस्वी कर सकते हैं ओपन, रोहित नंबर 6 पर
पर्थ टेस्ट मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं क्योंकि दोनों ने पर्थ टेस्ट में प्रभावी प्रदर्शन किया था और टीम मैनेजमेंट शायद ही उनकी जोड़ी के साथ छेड़छाड़ करे। अब इनके ओपन करने के बाद रोहित के लिए कौन सा नंबर सबसे बेस्ट होगा तो वो छठा नंबर होगा। रोहित टेस्ट में इस नंबर पर खेल चुके हैं और वो छठे स्थान के लिए सुटेबल हैं क्योंकि नंबर तीन पर गिल होंगे जबकि चौथे नंबर पर कोहली होंगे। इससे बाद 5वें नंबर पर ऋषभ पंत होंगे ऐसे में रोहित के लिए छठा नंबर ही दिख रहा है।
एडिलेड में सातवें नंबर पर एक बार फिर से नितीश रेड्डी दिख सकते हैं जिन्होंने अभ्यास मैच में भी अच्छा किया है और वो तेज गेंदबाजी के साथ-साथ अच्छे बल्लेबाज भी हैं जो भारत के हक में रहेगा। आठवें नंबर पर वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा में टक्कर हो सकती है, लेकिन शायद सुंदर बाजी मार जाएं क्योंकि उन्हें अब भविष्य के लिए भी तैयार किया जा रहा है। आर अश्विन को दूसरे टेस्ट में मौका मिले इसकी संभावना कम ही नजर आती है। टीम में तेज गेंदबाज के रूप में हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं। इनमें से हर्षित बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और अगर वो टीम में होते हैं तो भारत के पास 9 नंबर तक बल्लेबाजी होगी।
दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, रोहित शर्मा (कप्तान), नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर/रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान)।
इस बीच आपको बता दें कि पृथ्वी के बचपन के कोच का मानना है कि उनके समाजिक दायरे में जो बदलाव आया उसकी वजह से वो खेल से विचलित हो गए। संतोष के मुताबिक शॉ का खेल के प्रति प्यार बरकरार है, लेकिन खेल में गिरावट की वजह उसके आसपास की चीजें हैं। उन्होंने कहा कि शॉ को जो प्रसिद्ध मिली उसने उनके करियर के पतन में बड़ी भूमिका निभाई।