IND vs AUS: भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में सिडनी में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था, लेकिन उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। भारत ने घातक गेंदबाजी करते हुए इस टीम को सिर्फ 236 के स्कोर पर निपटा दिया।
भारत को जीत के लिए 237 रन का टारगेट मिला और इसके जबाव में भारतीय ओपनर रोहित शर्मा ने कमाल की शुरुआत की । हालांकि कप्तान शुभमन गिल ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाए और 24 रन के स्कोर पर आउट हो गए, लेकिन रोहित ने पिछले मैच में जो काम अधूरा छोड़ा था उसे इस मैच में पूरा कर दिया और टीम के लिए शतक लगा दिया।
रोहित ने लगाया वनडे करियर का 33वां शतक
रोहित शर्मा का सिडनी में वनडे में कमाल का प्रदर्शन रहा है जो इस बार भी जारी रहा और उन्होंने इस मैदान पर दूसरी बार शतक लगाने का कमाल कर दिया। रोहित ने इस मैच में अपना अर्धशतक 63 गेंदों पर पूरा किया और फिर उन्होंने अपना शतक 105 गेंदों पर लगा दिया। वनडे क्रिकेट में ये रोहित शर्मा का 33वां शतक रहा जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये उनका 9वां शतक रहा। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया में वनडे में ये रोहित का छठा शतक भी रहा।
38 की उम्र में जारी है जलवा
रोहित शर्मा ने 38 साल की उम्र में अपने वनडे करियर का 33वां शतक लगाया और दिखा दिया कि इस उम्र में भी वो चूके नहीं हैं। रोहित को बेशक वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया, लेकिन बतौर बल्लेबाज उन्होंने ऑस्ट्रेलिया सीरीज में जैसी बैटिंग की है उसके बाद उन्हें वनडे सेटअप से खारिज नहीं किया जा सकता है।
