IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने क्या बेहतरीन गेंदबाजी की और मेजबान टीम को महज 46.4 ओवर में 236 के स्कोर पर निपटा दिया। इस मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग में काफी सुधार नजर आई टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने दो-दो कैच पकड़े। रोहित और कोहली ने इन 2 कैचों के दम पर ये रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए।

रोहित ने वनडे में पूरे किए 100 कैच

रोहित शर्मा ने कंगारू टीम को दो बल्लेबाजों का कैच लपका और वनडे क्रिकेट में उन्होंने अपने 100 कैच भी पूरे कर लिए। रोहित ने गांगुली की भी बराबरी कर ली जिन्होंने वनडे में 100 कैच लिए थे साथ ही भारत की तरफ से 100 कैच लेने वाले 7वें फील्डर भी बन गए। भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है जिन्होंने अब तक कुल 164 कैच लिए हैं।

भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी

164 – विराट कोहली<br>156 – मोहम्मद अजहरुद्दीन
140 – सचिन तेंदुलकर
124 – राहुल द्रविड़
102 – सुरेश रैना
100 – सौरव गांगुली
100 – रोहित शर्मा</p>

विराट कोहली ने जैक कैलिस को पीछे छोड़ा

कोहली ने भी मेजबान टीम के दो बल्लेबाजों के बेहतरीन कैच लपके और अब वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए। कोहली के नाम अब इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 339 कैच हो गए हैं जबकि कैलिस ने कुल 338 कैच लपके थे। इस लिस्ट में 440 कैच के साथ महेला जयवर्धने पहले स्थान पर हैं।

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच

440 – महेला जयवर्धने
364 – रिकी पोंटिंग
354 – रॉस टेलर
339 – विराट कोहली
338 – जैक कैलिस
335 – राहुल द्रविड़
332 – स्टीवन स्मिथ
320 – जो रूट
306 – स्टीफन फ्लेमिंग