Ind vs Aus: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज के पहले 4 मैचों में बेंच पर ही बैठना पड़ा है और वो अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है और उसे सीरीज जीतने के लिए अब सिर्फ एक जीत की जरूरत है।

रिंकू सिंह को नहीं मिलेगा मौका

अब रिंकू सिंह को 5वें मैच में मौका मिलेगा या फिर वो इंतजार ही करते रह जाएंगे इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व बैटर सुरेश रैना ने बताया। रैना को लगता है कि रिंकू सिंह को फाइनल मैच में खेलने का मौका मिलना मुश्किल है। टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के फिनिशर कहे जाने वाले रिंकू के साथ भी एशिया कप 2025 के दौरान ऐसा ही हुआ था जहां वो केवल फाइनल में ही खेल पाए थे। उसके बाद से उन्हें ऑस्ट्रेलिया में भी खेलने का मौका नहीं मिला है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टी20 से पहले सुरेश रैना ने कहा कि मुझे लगता है कि टीम इंडिया अगला मैच भी जीतना चाहेगी। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए रैना ने कहा कि चौथा मैच जीतने के बाद भारत की कोशिश होगी कि वो आखिरी मैच में भी जीत दर्ज करें। मुझे नहीं पता कि रिंकू सिंह को कहां जगह मिलेगी। हमने 2008 के बाद से ऑस्ट्रेलिया में कोई सीरीज नहीं हारी है। मुझे लगता है कि सीरीज जीतने के बाद आने वाले मैचों में आप जो आत्मविश्वास लेकर जाएंगे वह बेहद महत्वपूर्ण होगा।

भारतीय प्लेइंग इलेवन में नहीं होगा बदलाव

सुरेश रैना ने आगे कहा कि रिंकू निश्चित रूप से टीम इंडिया की योजना में हैं, लेकिन मेन इन ब्लू उसी प्लेइंग इलेवन के साथ खेलेंगे जब तक कि किसी को चोट के कारण मैच से बाहर नहीं होना पड़ता। जितेश शर्मा ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था। वाशिंगटन सुंदर ने चौथे मैच में फिर से अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि वे इस मैच में उसी टीम के साथ खेल सकते हैं, जब तक कि किसी को चोट न लगे। किसी को चोट लगने की स्थिति में ही रिंक को मौका मिल सकता है नहीं तो टीम इंडिया 5वें मैच में बिना किसी बदलाव के उतरेगी।