IND vs AUS: पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज़ में जूझने के बाद विराट कोहली को जल्द ही अपनी फॉर्म हासिल करनी होगी। कोहली लंबे समय के ब्रेक के बाद इस वनडे सीरीज़ में शामिल हुए हैं। उन्होंने आखिरी बार फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था। हालांकि उनकी वापसी अच्छी नहीं रही है।
कोहली अब तक खेले दोनों मैचों में शून्य पर आउट हुए और एडिलेड वनडे में हार के बाद भारत सीरीज भी हार गया। 23 अक्टूबर को मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए शास्त्री ने कहा कि इस समय कोई भी आराम नहीं कर सकता क्योंकि टीम के भीतर जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है। शास्त्री को यह भी लगा कि एडिलेड में मैच के दौरान कोहली अपने फुटवर्क को लेकर थोड़े अनिश्चित थे।
कोहली को जल्दी ही फॉर्म में आना होगा
शास्त्री ने दूसरे वनडे के दौरान फॉक्स स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए कहा कि उन्हें यानी कोहली को जल्दी ही फॉर्म में आना होगा। भारत में सफेद गेंद वाले क्रिकेट में जगह बनाने के लिए इतनी प्रतिस्पर्धा है कि कोई भी आराम नहीं करेगा, चाहे वह विराट हों या रोहित या फिर टीम का कोई भी सदस्य। टीम में जगह बनाए रखना आसान नहीं होगा क्योंकि काफी प्रतिस्पर्धा है। कोहली फिर से दूसरे मैच में भी चूक गए और उसका फुटवर्क सही नहीं था। ऐसा अक्सर नहीं होता क्योंकि वनडे क्रिकेट में उनका (कोहली का) रिकॉर्ड शानदार है, इसलिए लगातार दो बार शून्य पर आउट होना उन्हें निराश जरूर करेगा।
वहीं दूसरी तरफ सुनील गावस्कर ने कोहली के बारे में कहा कि वो दो बार शून्य पर आउट होने के बाद हार मानने वाले खिलाड़ी नहीं हैं। वह सिडनी में खेलकर, उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर रोहित के साथ 2027 विश्व कप में खेलकर शानदार अंदाज़ में संन्यास लेना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई दर्शक भी निराश हुए होंगे क्योंकि उन्हें विराट कोहली का बड़ा स्कोर देखने को नहीं मिला। मुझे लगता है कि वह बस अपने दस्तानों से दर्शकों का अभिवादन कर रहे थे। आमतौर पर जब आप बड़ा स्कोर बनाते हैं, तो आप बल्ला उठाकर, हेलमेट या टोपी उतारकर उसका अभिवादन करते हैं, लेकिन यह दर्शकों द्वारा दिए गए स्वागत और तालियों के लिए धन्यवाद देने का उनका एक तरीका था।
