भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री का मानना है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की 2027 के ODI वर्ल्ड कप में जगह पक्की नहीं है। रवि शास्त्री का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों को अपनी जगह मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बड़ी सीरीज खेलनी होगी।
विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उनके लिए वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट ही एकमात्र अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट बचा है। दोनों का लक्ष्य 2027 में सदर्न अफ्रीका में होने वाले इस विश्व कप में सफलता पाना है।
‘रोहित-विराट की वनडे विश्व कप में जगह सुनिश्चित नहीं’
वनडे वर्ल्ड कप होने में अभी दो साल हैं और हाल ही में विराट कोहली (36 वर्ष) और रोहित शर्मा (38 वर्ष) की फॉर्म उनके शानदार अतीत से बहुत पीछे है। रवि शास्त्री से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि दोनों खिलाड़ी 2027 में विश्व कप में अपनी विदाई समारोह वाली भूमिका निभा पाएंगे तो उन्होंने कहा कि इसमें कोई निश्चितता नहीं है।
‘दोनों की फिटनेस, भूख और फॉर्म होगी महत्वपूर्ण’
रवि शास्त्री ने सिडनी में केयो स्पोर्ट के समर ऑफ क्रिकेट लॉन्च के मौके पर कहा, ‘यही कारण है कि वे यहां (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज खेल रहे हैं) हैं। वे टीम का हिस्सा हैं। यह उनकी फिटनेस, भूख और फॉर्म पर निर्भर करता है, इसलिए मुझे लगता है कि यह सीरीज देखने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है कि वे कैसा प्रदर्शन करते हैं। वे खुद इस सीरीज के अंत तक जान जाएंगे कि वे कैसा महसूस कर रहे हैं और फिर यह उनका निर्णय होगा।’
रवि शास्त्री ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘यह वही बात है जो स्टीव स्मिथ के साथ (उन्होंने मार्च में ODI क्रिकेट से संन्यास लिया) भी थी। उस उम्र में आपको क्रिकेट का आनंद लेना चाहिए और आपके पास भूख होनी चाहिए, लेकिन बड़े मुकाबलों में अनुभव का कोई विकल्प नहीं होता, जैसा कि हमने चैंपियंस ट्रॉफी देखा। बड़े मुकाबलों में बड़े खिलाड़ी कदम आगे बढ़ाते हैं।’
वनडे टीम की कमान अब शुभमन गिल के हाथों में
विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के 15 सदस्यीय ODI स्क्वाड का हिस्सा हैं, जो 19, 23 और 25 अक्टूबर को पर्थ, एडिलेड और सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज खेलेगी। इस स्क्वाड का नेतृत्व हाल ही में टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल करेंगे जो इस सीरीज में 50 ओवर के फॉर्मेट में पहली बार कप्तानी करेंगे।
विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए मैच फिट रहना चुनौतीपूर्ण होगा, क्योंकि उन्होंने पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत अधिक समय दिया है। साथ ही, उनके पास T20 लीग में खेलने के विकल्प भी सीमित हैं।
क्या विदेशी लीग में खेलेंगे रोहित और विराट?
बीसीसीआई (BCCI) के मौजूदा नियमानुसार, वे विदेशी लीग में तभी खेल सकते हैं जब IPL से संन्यास ले लें, जैसा कि रविचंद्रन अश्विन ने किया। हालांकि, दोनों दिग्गजों का प्रदर्शन चैंपियंस ट्रॉफी में ठोस रहा था। रोहित की अगुआई में ही भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, लेकिन नौ मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल होने के बाद से ‘हिटमैन’ और ‘रनमशीन’ ने कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है।
सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाला टी20 इंटरनेशनल स्क्वाड ODI स्क्वाड से काफी अलग है और इसमें सुपरस्टार जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। इसमें कई IPL सितारे हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बहुत कम या कोई क्रिकेट नहीं खेली है, जैसे संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अभिषेक शर्मा और 22 वर्षीय तिलक वर्मा, जो पिछले महीने एशिया कप के फाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे थे।
रवि शास्त्री ने तिलक वर्मा की जमकर तारीफ की
तिलक वर्मा ने भारत को पाकिस्तान के खिलाफ एक मुश्किल मुकाबले में 53 गेंद में नाबाद 69 रन की शानदार पारी खेलकर जीत दिलाई थी। रवि शास्त्री ने उनकी इस स्थिरता की जमकर तारीफ की। रवि शास्त्री ने cricket.com.au से कहा, ‘एशिया कप फाइनल में तिलक वर्मा की पारी वास्तव में शानदार थी। उस दबाव में ऐसा प्रदर्शन करना बेहद प्रभावशाली था।’
रवि शास्त्री ने कहा, ‘टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा जैसे कई अच्छे युवा खिलाड़ी हैं। साथ ही हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल जैसे ऑलराउंडर भी हैं, इसलिए यह एक मजबूत व्हाइट-बॉल यूनिट है। भारत रेड-बॉल की तुलना में व्हाइट-बॉल में कहीं ज्यादा मजबूत है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जानते हैं कि ये युवा खिलाड़ी उन्हें लगातार चुनौती दे रहे हैं।’