भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच खेले जा रहे 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला शुक्रवार को खेला जाएगा। इससे पहले तीन मैच खेले जा चुके हैं जिसमें टीम इंडिया ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में 2-1 की बढ़त बना रखी है। भारत को पहले दो मैचों में लगातार जीत मिली थी, लेकिन तीसरे मैच में बड़ा स्कोर बनाने के बाद भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। अब भारत के लिए चौथा मैच काफी अहम रहने वाला है क्योंकि इसमें मिली जीत के बाद टीम इंडिया सीरीज जीत जाएगी जबकि हार के बाद कंगारू टीम भारत की बराबरी कर लेगी। भारत कोशिश करेगा कि वह पांचवें मैच से पहले ही सीरीज अपने नाम कर ले।

श्रेयस अय्यर की भारतीय टीम में वापसी

चौथे मैच में भारतीय टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की टी20 टीम में वापसी हो जाएगी और वह टीम में उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। अब बड़ा सवाल यह है कि श्रेयस अय्यर को क्या प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या भारतीय टीम पिछले तीन मैचों में जिस टीम के साथ मैदान पर उतरी थी उसके साथ ही उतरेगी। वैसे श्रेयस अय्यर अगर प्लेइंग इलेवन में जगह बनाते हैं तो ऐसा हो सकता है कि फिर तिलक वर्मा को बेंच पर बैठना पड़े। वहीं अगर भारतीय टीम अपने पिछले कांबिनेशनल के साथ उतरता है तो फिर ऐसा भी हो सकता है कि श्रेयस अय्यर को डगआउट में बैठकर इंतजार करना पड़ सकता है।

श्रेयस अय्यर की वापसी के बाद भी भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत यशस्वी जयसवाल के साथ ऋतुराज गायकवाड़ करेंगे तो वहीं तीसरे नंबर पर इशान किशन होंगे। चौथे नंबर पर खुद सूर्यकुमार यादव होंगे तो वहीं श्रेयस के आने के बाद ऐसा हो सकता है कि वह पांचवें नंबर पर आएं और रिंकू सिंह को बल्लेबाजी के लिए छठे नंबर पर आना पड़ सकता है। अक्षर पटेल सातवें नंबर पर होंगे जबकि गेंदबाजों में रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और प्रसिद्ध कृष्णा होंगे। श्रेयस के टीम में आने के बाद ऐसी संभावना है कि एक बदलाव हो, लेकिन इस बात की भी संभावना है कि टीमें कोई बदलाव भी नहीं हो।

चौथे टी20 मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर/तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा।

ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), सीन एबॉट, नाथन एलिस, एडम जंपा, तनवीर संघा।