India vs Australia Cricket World Cup 2023 Predicted Playing 11: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम रविवार को अपने अभियान का आगाज करने जा रही है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाएगा। भारत के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया का भी यह पहला मैच होगा। वर्ल्ड कप के अभियान का आगाज करने से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगता दिख रहा है। दरअसल, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल डेंगू पॉजिटिव हैं और उनके खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि संभावना इस बात की ज्यादा है कि गिल ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से बाहर हो सकते हैं।
गिल बाहर गए तो अय्यर की होगी एंट्री?
शुभमन गिल अगर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं होते हैं तो उनकी जगह इशान किशन ओपनिंग की दावेदारी ठोक रहे हैं। फिर ऐसे में मिडिल ऑर्डर में एक और बल्लेबाज की एंट्री हो सकती है। गिल अगर बाहर रहते हैं तो मिडिल ऑर्डर में इशान की जगह श्रेयस अय्यर की एंट्री हो सकती है। हालांकि सूर्यकुमार यादव भी उस जगह के लिए रेस में हैं। गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दो स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज हो सकते हैं। तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका हार्दिक पंड्या अदा कर सकते हैं। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट में जडेजा के साथ कुलदीप यादव और अश्विन की जोड़ी नजर आ सकती है।
पढ़ें भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप मैच से जुड़े अपडेट्स
धुरंधरों से सजी हो सकती है ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया की संभावित 11 पर नजर डालें तो ओपनिंग स्लॉट में डेविड वार्नर के साथ मिचेल मार्श की जोड़ी बनेगी। वहीं स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और ग्लेन मैक्सवेल मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी संभालेंगे। एलेक्स कैरी विकेटकीपर की भूमिका में रहेंगे। मार्कस स्टोयनिस भी प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं। गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस की तिकड़ी नजर आएगी। स्पिन डिपार्टमेंट में एडम जम्पा दिख सकते हैं।
यह है भारत-ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11
भारत– रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
ऑस्ट्रेलिया– डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोयनिस, एडम जम्पा, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस