भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट 6 से 10 दिसंबर 2024 से खेला जाना है। दूसरा टेस्ट मैच दिन-रात्रि मुकाबला होगा और गुलाबी गेंद (पिंक बॉल) से खेला जाएगा। पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है। उसने अब तक 12 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं, जिसमें से 11 में जीत हासिल की है, जबकि एक में हारा है। भारत ने अब तक 4 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं। इसमें उसने 3 में जीत हासिल की है, जबकि एक में हारा है।

भारत-ऑस्ट्रेलिया में खेला गया अब तक 1 पिंक बॉल टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक एक पिंक बॉल टेस्ट खेला गया है। दिसंबर 2020 में खेले गये उस पिंक बॉल टेस्ट मैच में टीम इंडिया पहली पारी में 36 रन पर ढेर हो गई थी। उसे उस मैच में 8 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी। पिंक बॉल टेस्ट में यदि शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो यहां भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 7 बल्लेबाज पिंक बॉल टेस्ट में शतक लगा चुके हैं।

पहला शतक पाकिस्तान के अजहर अली ने लगाया

पिंक बॉल टेस्ट में पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के अजहर अली के नाम है। अजहर अली ने अक्टूबर 2016 में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 302 रन की पारी खेली थी। पिंक बॉल टेस्ट मैच में अब तक सिर्फ 2 बल्लेबाज ही तिहरा शतक लगा पाये हैं। उसमें पहले अजहर अली हैं, जबकि दूसरे ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं। डेविड वॉर्नर ने नवंबर 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ एडिलेड में ही नाबाद 335 रन की पारी खेली थी।

पिंक बॉल टेस्ट में अब तक 21 बल्लेबाजों ने लगाये हैं शतक

खिलाड़ीमैचपारियांनाबादरनउच्चतमऔसतस्ट्राइक रेट10050शून्य4s6s
अजहर अली (पाकिस्तान)111302302*64.39100232
डैरेन ब्रावो (वेस्टइंडीज)11011611611646.58100101
स्टीफन कुक (साउथ अफ्रीका)11010410410443.3310080
फाफ डुप्लेसिस (साउथ अफ्रीका)111118118*71.95100170
उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)11014514514547.07100120
असद शफीक (पाकिस्तान)220249137124.565.01200231
पीटर हैंड्सकॉम्ब (ऑस्ट्रेलिया)11010510510543.75100101
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)11013013013058.55100190
एलेस्टेयर कुक (इंग्लैंड)11024324324359.7100330
जो रूट (इंग्लैंड)11013613613671.95100220
दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका)220303196151.552.33200341
शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया)111126126*54.54100151
एडेन मार्कराम (साउथ अफ्रीका)11012512512561.27100142
हेनरी निकोल्स (न्यूजीलैंड)111145145*54.1100180
केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)11010210210246.36100111
विराट कोहली (भारत)11013613613670.1100180
मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)440571163142.7552.48400621
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)111335335*80.14100391
यासिर शाह (पाकिस्तान)11011311311353.05100130
ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)22027617513883.13200320
टॉम ब्लंडेल (न्यूजीलैंड)11013813813876.24100191

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा सीरीज की बात करें तो पर्थ में खेले गये पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह की अगुआई में टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन दोनों पारियों में असफल रहे थे। वह अपनी पिछली 10 में से 8 पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाये हैं। अब उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग हो रही है। हालांकि, इस बीच ‘मिस्टर क्रिकेट’ उनके बचाव में उतरे हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें