अपने बचपन से लेकर किशोरावस्था के शुरुआती दिनों तक पैट कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया को विश्व कप जीत की हैट्रिक पूरी करते देखा और 2015 में अपनी युवावस्था की शुरुआत में ही उन्होंने विश्व चैंपियन बनने के अनुभव को महसूस किया। अब 30 साल की उम्र में कमिंस बेजोड़ खिलाड़ियों की अगुआई करते हुए मजबूत भारतीय टीम को हराकर अभूतपूर्व छठा विश्व कप खिताब जीतने की अद्भुत भावना का अनुभव करना चाहते हैं। कमिंस ने वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को चुनौती भी दे दी है।

कमिंस हैं बेखौफ

भारत ने लगातार 10 मुकाबले जीते हैं और कमिंस को इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। दोनों टीमों ने पहला मुकाबला एक-दूसरे के खिलाफ ही खेला था। भारत ने यह मैच छह विकेट से अपने नाम किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम यहां केवल 199 रन ही बना पाई थी।

लीग मैच पर दिया बयान

ऑस्ट्रेलिया ने शानदार शुरुआत की थी और लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के तीन रन के स्कोर दो विकेट ले लिए थे। यहां से विराट कोहली और केएल राहुल जम गए थे। कप्तान कमिंस ने उस मैच के बारे में बात करते हुए कहा, ‘हम उस मुकाबले में केवल एक विराट कैच (विराट का कैच) दूर थे, ऐसा होता तो जीत हमारी होती। हम पहले भी इस टीम के खिलाफ कामयाबी हासिल कर चुके हैं।’

बराबरी का होगा फाइनल मुकाबला

कमिंस ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह एक बराबरी का मैच होने वाला है। अच्छी बात यह है कि हमारे पास छह या सात खिलाड़ी हैं जिन्होंने 2015 में इसे जीता था इसलिए हम उस अहसास को जानते हैं। टी20 विश्व कप में और भी अधिक खिलाड़ी थे, अलग प्रारूप, लेकिन टीम में शामिल लगभग हर कोई इसका हिस्सा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम भारत में काफी खेलते हैं इसलिए शोर कोई नई बात नहीं है- हां, मुझे लगता है कि इस स्तर पर यह शायद उससे कहीं अधिक होगा जिसका हमने पहले अनुभव किया होगा लेकिन यह कुछ ऐसा नहीं है जिसका हमें पहले अनुभव नहीं है।’’

भाषा इनपुट के साथ