India vs Australia: भारत को पहले वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार मिली। भारतीय टीम बेहद मजबूत दिख रही है और टीम की बैटिंग लाइनअप तो ऐसी है जो किसी भी गेंदबाजी अटैक को ध्वस्त करने की ताकत रखती है, लेकिन पहले वनडे में भारतीय बैटिंग बुरी तरह से बिखर गई।

दूसरे वनडे मैच में भारत को अपनी जीत के लिए कई तरह की कमियों पर काबू पाते हुए मैदान पर उतरना होगा, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व प्लेयर डोडा गणेश ने पहले मुकाबले के दौरान टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठाए थे। दरअसल पहले मुकाबले में केएल राहुल को बैटिंग के लिए छठे नंबर पर भेजा गया था।

केएल राहुल को छठे नंबर पर भेजना अपराध

केएल राहुल जब छठे नंबर पर बैटिंग के लिए आए थे तब डोडा गणेश ने एक्स पर लिखा कि ठीक है, तो भारत अपनी रणनीति नहीं बदलेगा। केएल राहुल जैसे बल्लेबाज को छठे नंबर पर भेजना अपराध है। उन्होंने ये भी लिखा कि भगवान के लिए कृपया केएल राहुल को नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने दें उन्हें नंबर 6 पर बर्बाद ना करें।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें नंबर पर बैटिंग के लिए अक्षर पटेल को भेजा गया था जिन्होंने 3 चौकों के साथ 31 रन की पारी खेली थी जबकि छठे नंबर पर राहुल ने 31 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौकों के साथ 38 रन बनाए थे। केएल राहुल पहले वनडे मुकाबले में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब दूसरा वनडे मुकाबला 23 फरवरी को सुबह 6 बजे से एडिलेड में खेला जाएगा।