विराट कोहली सात महीने बाद भारतीय टीम के लिए खेलने को तैयार हैं। वह रविवार (19 अक्टूबर) से भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में खेलते दिखेंगे। टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुका दिग्गज खिलाड़ी वनडे क्रिकेट कबतक खेलेगा इसे लेकर बहस हो रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियों के मद्देनजर इंडिया ए के लिए न खेलने पर कोहली की आलोचना हुई।
इस बीच भारत के पूर्व खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने बताया है कि कोहली 2027 वर्ल्ड खेलने को लेकर गंभीर हैं। कार्तिक ने यह भी बताया कि वह लंदन में कैसे तैयारी कर रहे हैं? सोशल मीडिया पर एक वीडियो में कार्तिक ने खुलासा किया कि कोहली अगले वनडे विश्व कप के लिए हर हफ्ते कड़ी मेहनत कर रहे हैं। 2027 के अंत में साउथ अफ्रीका में होने वाले अगले विश्व कप के दौरान कोहली 39 साल के हो जाएंगे।
कोहली विश्व कप खेलने के प्रति गंभीर हैं
कार्तिक ने कोहली को लेकर कहा, “लंदन में वह अपने जीवन में लंबे समय के बाद मिले इस बड़े अवकाश के दौरान ट्रेनिंग कर रहे थे। मुझे यह भी पता है कि वह आराम से हफ्ते में दो-तीन बार अभ्यास कर रहे थे।इससे पता चलता है कि वह व्यक्ति विश्व कप में खेलने के प्रति गंभीर है। मेरे हिसाब से अगर वह उपलब्ध होते हैं तो कोई तनाव नहीं होता, क्योंकि वो जानते हैं कि दबाव में कैसा प्रदर्शन करना होता है। उन्होंने ऐसा बार-बार किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि वो फिर से ऐसा करेंगे।”
विराट-रोहित कब लेंगे संन्यास, भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले रवि शास्त्री ने किया खुलासा
19-25 अक्टूबर के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर को पर्थ, 23 अक्टूबर को एडिलेड और 25 अक्टूबर को सिडनी में तीन एकदिवसीय मैच खेले जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के लिए खेलते दिखेंगे। दोनों ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज के बाद पांच टी20 मैच भी खेले जाएंगे।