भारतीय टीम के लिए वनडे इंटरनेशनल के इतिहास में अगर सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने के रिकॉर्ड की बात करें तो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी टॉप पर काबिज हैं। मगर टीम इंडिया के वर्तमान वनडे कप्तान और पूर्व वनडे कप्तान रोहित शर्मा के बीच एक टक्कर आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में देखने को मिल सकती है। अगर इन दोनों में से कोई खिलाड़ी इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीतता है तो वो आगे निकल जाएगा।

अगर ताजा लिस्ट की बात करें तो सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय और दुनिया के भी नंबर 1 खिलाड़ी हैं। वहीं विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे भारतीय और दुनिया के भी दूसरे नंबर के बल्लेबाज हैं। जबकि भारतीयों की बात करें तो युवराज सिंह तीसरे स्थान पर हैं। शुभमन और रोहित अभी टॉप 5 भारतीयों में नहीं हैं। अगर इस सीरीज में गिल या रोहित में से कोई अगर मैन ऑफ द सीरीज बनता है तो वो आगे निकल सकता है।

वनडे में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द सीरीज बनने वाले भारतीय

खिलाड़ीकब से कब तकमैचसीरीजप्लेयर ऑफ द सीरीज
सचिन तेंदुलकर1989-201246310815
विराट कोहली2008-20253027411
युवराज सिंह2000-2017304717
एससी गांगुली1992-2007311757
एमएस धोनी2004-2019350807
शुभमन गिल2019-202555175
रोहित शर्मा2007-2025273735
रवि शास्त्री1981-1992150414
नवजोत सिंह सिद्धू1987-1998136424
सुनील गावस्कर1974-1987108303
शिखर धवन2010-2022167463
मोहम्मद अजहरुद्दीन1985-2000334803

शुभमन गिल की होगी परीक्षा

भारतीय टीम के नवनियुक्त वनडे कप्तान शुभमन गिल के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कठिन परीक्षा होने वाली है। वह पहली बार वनडे टीम की कमान संभालेंगे और यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के सामने उसी के घर में होगी। इससे पहले टेस्ट में गिल को कप्तानी सौंपी गई थी और उनकी कैप्टेंसी में भारत अभी तक 7 में से 4 टेस्ट जीता है और दो में उसे हार मिली है। एक मैच उनकी कप्तानी में ड्रॉ हुआ था। अब वनडे में देखना होगा कि उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।