INDIA VS AUSTRALIA, 3RD TEST MATCH: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन ने शेन वार्न का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। नाथन लियोन एशिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विजिटिंग टीम के गेंदबाज बने। नाथन लियोन ने 2011 से अब तक एशिया में 27 मैच में 129 विकेट हो गए हैं।
नाथन लियोन से पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ही शेन वार्न के नाम था। शेन वार्न ने 1992 से 2006 तक के दौरान एशिया में 25 गेंद में 127 विकेट लिए थे। इस मामले में तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी (98 विकेट), साउथ अफ्रीका के डेल स्टेन (92 विकेट), इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (82 विकेट) और वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श (77 विकेट) हैं।
यही नहीं, नाथन लियोन ने इस मैच में चेतेश्वर पुजारा को 12वीं बार अपना शिकार बनाया। नाथन लियोन ने अब तक के करियर में सबसे ज्यादा बार चेतेश्वर पुजारा के ही विकेट चटकाए हैं। नाथन लियोन ने भारत के खिलाफ अपने 21वें टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा को 12वीं बार पवेलियन की राह दिखाई है। इस मामले में दूसरे नंबर पर भारत के ही अजिंक्य रहाणे हैं। लियोन 17 टेस्ट में 10 बार अजिंक्य रहाणे को अपना शिकार बना चुके हैं। तीसरे नंबर पर संयुक्त रूप से इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड, बेन स्टोक्स और मोईन अली (सभी को 9-9 बार) हैं।
नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में शेन वार्न के बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं। शेन वार्न ने 145 टेस्ट में 708 विकेट लिए थे। नाथन लियोन 118 टेस्ट मैच में 471 विकेट ले चुके हैं। नाथन लियोन का भारत में यह 10वां टेस्ट मैच है। नाथन लियोन ने इन दस टेस्ट मैच में 45 विकेट लिए हैं।
नाथन लियोन ने बांग्लादेश में 2 टेस्ट मैच में 22, पाकिस्तान में 7 टेस्ट मैच में 27 और श्रीलंका में 8 टेस्ट मैच में 35 विकेट लिए हैं। शेन वार्न ने भारत में 9 टेस्ट मैच में 34 विकेट लिए थे। वहीं, बाग्लादेश में 2 टेस्ट मैच में 11 विकटे लिए थे, जबकि पाकिस्तान में 6 टेस्ट मैच में 45 विकेट लेने में सफल रहे थे। वार्न ने श्रीलंका में भी 8 टेस्ट मैच में 37 विकेट चटकाए थे।
पुणे में 2017 और 2022 में गाले में भी ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी विकेट स्पिनर्स के खाते में गए थे। पुणे टेस्ट में भारत ने दो पारियों में 107 और 105 बनाए थे। उसके बाद घरेलू मैदान पर भारतीय क्रिकेट टीम का टेस्ट में यह न्यूनतम स्कोर है।