ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली वनडे मैच में भारतीय तेज गेंदबाज मो. शमी ने गजब की गेंदबाजी करते हुए 5 कंगारू बल्लेबाजों को आउट करने में सफलता हासिल की। इन पांच विकेट की मदद से शमी 93 वनडे मैचों के बाद भारतीय वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने तो वहीं उन्होंने इस मैच में ट्रेंट बोल्ट का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

मो. शमी ने बोल्ट को छोड़ा पीछे

मो. शमी ने मोहाली वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 10 ओवर में 51 रन देकर 5 विकेट लिए और इस दौरान एक ओवर मेडन भी फेंका। उन्होंने इस मैच में मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टाइनिस, मैथ्यू शॉर्ट और सीन एबोट को आउट किया। मोहाली में यह पहला मौका था जब किसी भारतीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया।

वहीं बात अगर 93 वनडे मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने की हो तो इस मामले में शमी दूसरे नंबर पर आ गए। उन्होंने ट्रेंट बोल्ट को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने अपने शुरुआती 93 वनडे मैचों में 169 विकेट लिए थे। अब शमी ने 93 वनडे मैचों में 170 विकेट लेकर बोल्ट को पीछे छोड़ दिया और दूसरे नंबर पर आ गए। वनडे में 93 मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर मिचेल स्टार्क हैं जिन्होंने 180 विकेट लिए थे।

93 एकदिवसीय मैचों के बाद तेज गेंदबाजों द्वारा सर्वाधिक एकदिवसीय विकेट

180 – मिचेल स्टार्क
170 – मोहम्मद शमी<br>169 – ट्रेंट बोल्ट
164 – ब्रेट ली
156 – मोर्ने मोर्कल
155 – एलन डोनाल्ड
152 – वकार यूनुस
151- शोएब अख्तर

इस मैच में मो. शमी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे जबकि जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन और रविंद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने को कहा था और इस टीम ने 50 ओवर में 276 रन बनाए। कंगारू टीम की तरफ से ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सबसे बड़ी 52 रन की पारी खेली जबकि स्टीव स्मिथ ने टीम के लिए 41 रन तो जोश इंग्लिश ने 45 रन की पारी खेली।

93 वनडे मैचों के बाद भारत के लिए सर्वाधिक विकेट

170 – मोहम्मद शमी
145 – अजीत अगरकर
135 – इरफान पठान<br>131 – रवि अश्विन
130 – जवागल श्रीनाथ

शमी ने 16 साल बाद किया घरेलू धरती पर यह कमाल

मो. शमी ने भारत के लिए अपनी धरती पर किसी वनडे मैच में 5 विकेट हॉल लेने का कमाल 16 साल के बाद किया। इससे पहले जहीर खान ने घरेलू मैदान पर ऐसा साल 2007 में किया था और मडगांव में 42 रन देकर 5 विकेट लिए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की तरफ से 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज

5/43 – कपिल देव, ट्रेंट ब्रिज, 1983
6/42 – अजीत अगरकर, मेलबर्न, 2004
5/51 – मोहम्मद शमी, मोहाली, 2023