आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में टीम इंडिया को हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया का घमंड सातवें आसमान पर जा पहुंचा है। कंगारू टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श की एक शर्मनाक हरकत से लोग गुस्से में हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। दरअसल, भारत पर जीत के बाद मिचेल मार्श की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह वर्ल्ड कप ट्रॉफी की बेकदरी करते हुए दिख रहे हैं। मार्श की इस फोटो को देख लोग गुस्से में हैं।

मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी का किया अपमान!

अब आपको बताते हैं कि मार्श की किस हरकत पर लोगों के अंदर गुस्सा है। दरअसल, मैच जीतने के बाद मार्श ने वर्ल्ड कप ट्रॉफी के उपर पैर रखकर एक फोटो क्लिक कराई। उनकी इस फोटो को ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया। यह देख भारतीय फैंस भड़क गए और देखते-देखते यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। ट्रॉफी के साथ मार्श के इस पोज को सोशल मीडिया यूजर्स ने गलत बताया है और कहा है कि उन्होंने ट्रॉफी का अपमान किया है। लोग मार्श की इस हरकत को ऑस्ट्रेलियाई टीम का घमंड बता रहे हैं।

फाइनल मैच में नहीं चला मार्श का बल्ला

बता दें कि वर्ल्ड कप फाइनल में मिचेल मार्श का बल्ला तो नहीं चला, लेकिन अपनी इस हरकत के कारण वह सुर्खियों में जरूर आ गए। मार्श ने फाइनल मैच में 15 रन की पारी खेली। वहीं गेंदबाजी के दौरान 2 ओवर डाले और कोई विकेट हासिल नहीं किया। मिचेल मार्श को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया के इस घमंड को भारतीय टीम एक दिन जरूर तोड़ेगी। विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया।

ट्रैविस हेड रहे ऑस्ट्रेलिया की जीत के हीरो

भारत पर ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के हीरो ट्रैविस हेड रहे जिन्होंने 120 गेंद में 137 रन की पारी खेली। ट्रैविस हेड ने अपनी पारी में 15 चौके और 4 छक्के लगाए। हेड ने उस पिच पर यह शानदार पारी खेली, जहां भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे। भारत की ओर से केएल राहुल (66), विराट कोहली (54) और रोहित शर्मा (47) को छोड़कर कोई बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल पाया। गिल, अय्यर, सूर्यकुमार यादव और जडेजा ने अपनी बैटिंग से निराश किया।