India vs Australia semi final match: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के लिए मैच जिताऊ पारी खेली, लेकिन वो अपना शतक लगाने से चूक गए। कोहली ने इस मैच में 84 रन की पारी खेली और उनके पास वनडे का 52वां शतक पूरा करने का मौका था, लेकिन वो चूक गए और एडम जंपा की गेंद पर बड़ा शॉट मारने के प्रयास में कैच आउट हो गए।

कोहली के आउट होने से नाराज हुए राहुल

विराट कोहली जब 84 रन के स्कोर पर खराब शॉट खेलकर कैच आउट हुए उसके बाद केएल राहुल उनसे नाराज नजर आए। कोहली के आउट होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं मार रहा था ना यार। राहुल के ऐसा कहने का मतलब ये था कि जब मैं बड़े शॉट लगा रहा था तो आपको इस तरह से रिस्की शॉट लगाने की जरूरत नहीं थी और आप आराम से खेलकर अपना शतक पूरा कर सकते थे। इस मैच में कोहली को उनकी जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

केएल राहुल ने लगाया भारत के लिए विजयी छक्का

आपको बता दें कि भारत ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जगह बना ली। ये चौथा मौका है जब भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा। इससे पहले भारत ने दो बार ये खिताब जीता था जबकि साल 2017 में फाइनल में भारत को हार मिली थी। इस मैच में केएल राहुल ने भारत के लिए विजयी छक्का लगाया।

इस मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था और फिर 49.3 ओवर में 264 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 265 रन का टारगेट दिया। भारत ने जीत के लिए मिले इस लक्ष्य को 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच को 4 विकेट से जीत लिया। केएल राहुल इस मैच में 34 गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौके के साथ 42 रन बनाकर नाबाद रहे।