India vs Australia 4th Test Day 1 Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार 9 मार्च 2023 को मैच का पहला दिन था। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवर में 4 विकटे पर 255 रन बनाए। स्टंप्स के समय उस्मान ख्वाजा 251 गेंद में 104 और कैमरन ग्रीन 64 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद थे।

भारत की ओर से शमी ने 17 ओवर में 65 रन देकर 2 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सेशन में तेजी से रन बनाए। उसने 28 ओवर में 106 रन बनाए। इस दौरान स्टीव स्मिथ और पीटर हैंड्सकॉम्ब का विकेट भी गंवाया।

चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 62 ओवर में 2 विकेट पर 149 रन था। उस्मान ख्वाजा 65 और स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं, लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29 ओवर में 2 विकेट पर 75 रन था। इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में यह पहली बार हुआ जब किसी मैच के एक सत्र में कोई विकेट नहीं गिरा है।

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ। मोहम्मद सिराज को आराम देकर मोहम्मद शमी को लाया गया।

इस मैच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथोनी अल्बानीज के साथ स्टेडियम पहुंचे। मैच से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा और एंथोनी अल्बानीज ने स्टीव स्मिथ को विशेष कैप सौंपी। थोड़ी देर तक खेल का लुत्फ उठाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और एंथोनी अल्बानीज नरेंद्र मोदी स्टेडियम से निकल गए। चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें।

Match Ended

Border-Gavaskar Trophy, 2023

India 
571 (178.5)

vs

Australia  
480(167.2)& 175/2(78.1)

Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
India drew with Australia

Live Updates
09:10 (IST) 9 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: ये है भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, अक्षर पटेल, रविंद्र जाडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी।

08:59 (IST) 9 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: एंथोनी अल्बानीज भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर उनका स्वागत किया। दोनों प्रधानमंत्री बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का फाइनल मैच देखेंगे जो कुछ ही देर में यहां शुरू होगा।

08:52 (IST) 9 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: इस प्रकार है ऑस्ट्रेलिया की टीम

ऑस्ट्रेलिया: स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन।

08:51 (IST) 9 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: इस प्रकार है भारतीय टीम

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट।

08:50 (IST) 9 Mar 2023
IND vs AUS LIVE: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंच चुके हैं। राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी, बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने उनकी अगवानी की।

भारत को अगर लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनानी है तो उसके बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए समीकरण बेहद सरल हैं। उसे इस श्रृंखला में 3-1 से जीत दर्ज करनी होगी ताकि वह श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे के परिणाम पर निर्भर नहीं रहे। अब तक श्रृंखला में स्पिनरों की तूती बोली है क्योंकि विकेट उन्हीं के अनुकूल तैयार किए गए थे। मोटेरा में हालांकि बल्लेबाजों के लिए भी अनुकूल परिस्थितियां होने की संभावना है। ऐसे में विराट कोहली और उनके साथी बल्लेबाज किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम को दर्शकों के अपार समर्थन मिलने की संभावना है। मैच के पहले दिन एक लाख दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ पहली बार अपने नाम वाले स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने के लिए मौजूद रहेंगे।