India vs Australia 4th Test Day 1 Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार 9 मार्च 2023 को मैच का पहला दिन था। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवर में 4 विकटे पर 255 रन बनाए। स्टंप्स के समय उस्मान ख्वाजा 251 गेंद में 104 और कैमरन ग्रीन 64 गेंद में 49 रन बनाकर नाबाद थे।
भारत की ओर से शमी ने 17 ओवर में 65 रन देकर 2 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे सेशन में तेजी से रन बनाए। उसने 28 ओवर में 106 रन बनाए। इस दौरान स्टीव स्मिथ और पीटर हैंड्सकॉम्ब का विकेट भी गंवाया।
चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 62 ओवर में 2 विकेट पर 149 रन था। उस्मान ख्वाजा 65 और स्टीव स्मिथ 38 रन बनाकर नाबाद थे। वहीं, लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 29 ओवर में 2 विकेट पर 75 रन था। इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में यह पहली बार हुआ जब किसी मैच के एक सत्र में कोई विकेट नहीं गिरा है।
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव हुआ। मोहम्मद सिराज को आराम देकर मोहम्मद शमी को लाया गया।
इस मैच के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथोनी अल्बानीज के साथ स्टेडियम पहुंचे। मैच से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोहित शर्मा और एंथोनी अल्बानीज ने स्टीव स्मिथ को विशेष कैप सौंपी। थोड़ी देर तक खेल का लुत्फ उठाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी और एंथोनी अल्बानीज नरेंद्र मोदी स्टेडियम से निकल गए। चौथे टेस्ट के दूसरे दिन के मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें।
Border-Gavaskar Trophy, 2023
India
571 (178.5)
Australia
480(167.2)& 175/2(78.1)
Match Ended ( Day 5 – 4th Test )
India drew with Australia
India vs Australia 4th Test Day 1 : पहले दिन उस्मान ख्वाजा ने शतक लगाया। भारत में 8 साल बाद किसी ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने शतक लगाया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच का पहला दिन उस्मान ख्वाजा के नाम रहा। उन्होंने अपने धैर्य और स्पिनर्स के खिलाफ खेलने की क्षमता के दम पर दिखाया कि वह वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ एशियाई सरजमीं के बल्लेबाज हैं। ओवरऑल बात करें तो पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहले घंटे में उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड ने बेहतरीन शुरुआत दी। दूसरे घंटे में भारत ने दो विकेट निकालकर वापसी के संकेत दिए। दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रहे। हालांकि, चायकाल के बाद भारत ने दो विकेट चटकाए, लेकिन उस्मान ख्वाजा ने कैमरन ग्रीन के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया को ड्राइविंग सीट पर ही रखा।
उस्मान ख्वाजा ने भारत में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने 90वें ओवर में शमी की पहली गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। साल 2015 के बाद भारत में टेस्ट शतक लगाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं। उनसे पहले डेविड वार्नर ने ऐसा किया था।
84 ओवर का खेल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट पर 224 रन है। उस्मान ख्वाजा के 236 गेंद में 96 रन है। कैमरन ग्रीन के 43 गेंद में 28 रन हैं। दोनों के बीच 80 गेंद में 54 रन की साझेदारी हो चुकी है।
शमी ने 71वें ओवर की चौथी गेंद पर भारत को चौथी सफलता दिलाई। उन्होंने पीटर हैंड्सकॉम्ब को 17 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड किया। शमी की यह गेंद गुड लेंथ थी। थोड़ा सा रिवर्स भी हुई। सीम पर टप्पा खाने के बाद मुड़ी। पीटर हैंड्सकॉम्ब पूरी तरह ने लाइन के अंदर खेल गए और गेंद ऑफ स्टम्प ले उड़ी। हैंड्सकॉम्ब की जगह कैमरन ग्रीन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
चायकाल के बाद दूसरे ओवर में रविंद्र जडेजा ने भारत को तीसरी सफलता दिलाई। जडेजा ने 64वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया। जडेजा की इस गेंद को स्टीव स्मिथ बैकफुट पर जाकर खेलना चाहते थे। गेंद कोण के साथ अंदर आई। बल्ले के अंदरूनी किनारे और पैड पर लगती हुई फिर स्टंप्स पर जा लगी। रोहित ने इसके बाद तुरंत अंपायर से पूछा कि यह कहीं नो-बॉल तो नहीं है। स्मिथ 135 गेंद में 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उनकी जगह पीटर हैंड्सकॉम्ब बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
चायकाल के बाद का खेल जारी है। ऑस्ट्रेलिया ने चायकाल तक 62 ओवर में 2 विकेट पर 149 रन बनाए थे। उस्मान ख्वाजा के 65 और स्टीव स्मिथ के 38 रन थे। चायकाल के बाद पहला ओवर उमेश यादव लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर ख्वाजा ने एक रन लिया। हालांकि, इसके बाद स्टीव स्मिथ उनकी 5 गेंदों पर कोई रन नहीं बना पाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 63 ओवर में 2 विकेट पर 150 रन है।
That will be Tea on Day 1️⃣ of the fourth #INDvAUS Test!
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
A hard fought session for #TeamIndia as Australia move to 149/2.
Join us shortly for the final session of the day ?
Scorecard ▶️ https://t.co/8DPghkx0DE@mastercardindia pic.twitter.com/k1bZBNbM8J
60 ओवर का खेल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 145 रन है। उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ के बीच 226 गेंद में 73 रन की साझेदारी हो चुकी है। उस्मान ख्वाजा के 176 गेंद में 63 रन और स्टीव स्मिथ के 121 गेंद में 36 रन हैं। पिछले 37.3 ओवर से भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं निकाल पाए हैं।
उस्मान ख्वाजा ने 49वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। इस सीरीज में यह उनका तीसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने दिल्ली और इंदौर में पहली पारियों में अर्धशतक लगाए थे। 49 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 2 विकेट पर 128 रन है। उस्मान ख्वाजा के 56 और स्टीव स्मिथ के 26 रन हैं।
47 ओवर का खेल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 116 रन है। उस्मान ख्वाजा के 142 गेंद में 48 रन हैं। स्टीव स्मिथ के 77 गेंद में 22 रन हैं। दोनों के बीच 148 गेंद में 44 रन की साझेदारी हो चुकी है। ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट 23वें ओवर की दूसरी गेंद पर 72 रन के स्कोर पर गिरा था। उसके बाद से उससे ज्यादा गेंदें फेंकी जा चुकी हैं, लेकिन भारतीय गेंदबाज एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। हालांकि, इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के रनरेट पर जरूर थोड़ी लगाम लगी है।
ऑस्ट्रेलिया ने 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर अपना शतक पूरा किया। रविचंद्रन अश्विन के इस ओवर की अगली गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने चौका लगाया। 42 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 105 रन है। उस्मान ख्वाजा के 132 गेंद में 47 रन हैं। स्टीव स्मिथ के 57 गेंद में 12 रन हैं। ख्वाजा और स्मिथ के बीच अब तक 118 गेंद में 33 रन की साझेदारी हो चुकी है।
38 ओवर का खेल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 96 रन है। उस्मान ख्वाजा ने 127 गेंद में 42 रन बनाए हैं। स्टीव स्मिथ के 38 गेंद में 8 रन हैं। दोनों के बीच 94 गेंद में 24 रन की साझेदारी हो चुकी है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में टीम इंडिया अब तक 2-1 से आगे है। टीम इंडिया ने शुरुआती दो मैच जीते थे, जबकि इंदौर में खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। ऐसे में जहां ऑस्ट्रेलिया की कोशिश होगी कि वह इस मैच को जीतकर चार मैच की सीरीज 2-2 से ड्रा कराए। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम की नजरें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने पर होंगी।
लंच के बाद का खेल शुरू हो चुका है। लंच के बाद पहला ओवर रविंद्र जडेजा लेकर आए। उनकी पहली गेंद पर स्टीव स्मिथ ने एक रन लिया। अगली गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने चौका जड़ दिया। जडेजा के इस ओवर से ऑस्ट्रेलिया के खाते में 6 रन आए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 30 ओवर में 2 विकेट पर 81 रन है। उस्मान ख्वाजा के 96 गेंद में 32 और स्टीव स्मिथ के 21 गेंद में 3 रन हैं।
पहले दिन लंच तक का खेल हो चुका है। लंच तक 29 ओवर का खेल हुआ। लंच के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट पर 75 रन है। उस्मान ख्वाजा के 94 गेंद में 27 रन हैं। कप्तान स्टीव स्मिथ के 17 गेंद में 2 रन हैं। भारत की ओर से शमी ने 8, उमेश यादव ने 6, रविचंद्रन अश्विन ने 10, रविंद्र जडेजा ने 4 और अक्षर पटेल ने एक ओवर फेंके। इसमें उन्होंने क्रमशः 14, 28, 18, 6 और शून्य रन भी दिए हैं। शमी और अश्विन ने एक-एक विकेट भी चटकाए हैं।
रोहित ने 23वें ओवर के लिए शमी को गेंद थमाई। शमी ने कप्तान की उम्मीदों पर खरे उतरते हुए दूसरी ही गेंद पर मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बना लिया। लाबुशेन 20 गेंद में सिर्फ 3 रन बनाकर बोल्ड हो गए। शमी की यह गेंद चौथे स्टम्प पर लेंथ बॉल थी। थोड़ी नीचे थी। लाबुशेन ने उसे खड़े-खड़े कवर की दिशा में खेलने की कोशिश की। गेंद का बैट का अंदरुनी किनारा छुआ और लाबुशेन प्लेड ऑन हो गए। लाबुशेन की जगह स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी के लिए आए हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 22.3 ओवर में 2 विकेट पर 73 रन है।
रविचंद्रन अश्विन की यह गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फुल फ्लाइटेड थी। ट्रैविस हेड ने बाहर निकलकर मिड ऑन के ऊपर से खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद की पिच तक पूरी तरह पहुंच नहीं पाए और मिड ऑन पर खड़े रविंद्र जडेजा ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक विकेट पर 62 रन है। उस्मान ख्वाजा के 18 और मार्नस लाबुशेन के एक रन हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर ट्रैविस हेड को मिड-ऑन पर खड़े रविंद्र जडेजा के हाथों कैच कराया। ट्रैविस हेड 44 गेंद में 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 7 चौके लगाए।
एक घंटे का खेल हो चुका है। ड्रिंक्स के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14 ओवर में बिना विकेट खोए 56 रन है। ट्रैविस हेड के 39 गेंद में 31 और उस्मान ख्वाजा के 46 गेंद में 14 रन हैं। भारत की ओर से अब तक शमी ने 5, उमेश ने 6 और अश्विन ने 3 ओवर गेंदबाजी की है। इसमें उन्होंने क्रमशः 13, 28 और 6 रन दिए हैं।
पीएम मोदी और उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष एंथोनी अल्बानीज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से निकल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच मैच की बात करें तो मेहमान टीम की शुरुआत शानदार रही है। उसने 13 ओवर में बिना विकेट खोए 52 रन बना लिए हैं। ट्रैविस हेड के 39 गेंद में 30 और उस्मान ख्वाजा के 40 गेंद में 10 रन हैं।
#BorderGavaskarTrophy2023 | Prime Minister Narendra Modi and Australian PM Anthony Albanese leave from Narendra Modi Stadium in Ahmedabad after watching the game on day 1 of the final Test match, briefly.
— ANI (@ANI) March 9, 2023
Australia won the toss and elected to bat first against India. pic.twitter.com/D8LyGf0Y93
9 ओवर का खेल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट खोए 30 रन है। ट्रैविस हेड के 27 गेंद में 11 और उस्मान ख्वाजा के 28 गेंद में 8 रन हैं। 10 ओवर के लिए रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन को गेंद थमाई है।
उमेश यादव छठा ओवर लेकर आए। उनकी पांचवीं गेंद पर केएस भरत ने ट्रैविस हेड का कैच ड्रॉप कर दिया। उमेश की यह ऑफ स्टम्प के बाहर और थोड़ी शॉर्ट बॉल बहुत अच्छी थी। ट्रैविस हेड ने क्रीज में खड़े खड़े ही खेला, गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया। केएस भरत गेंद तक पहुंचे लेकिन पकड़ नहीं पाए। छह ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट खोए 23 रन है। ट्रैविस हेड के 7 और उस्मान ख्वाजा के 5 रन हैं।
शमी के दूसरे ओवर से भी ऑस्ट्रेलिया के खाते में 5 रन आए। हालांकि, उमेश यादव का दूसरा ओवर भी मेडन रहा। चार ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट खोए 15 रन है। खास यह है इसमें से 19 रन अतिरिक्त से आए हैं। उस्मान ख्वाजा के 5 रन हैं। ट्रैविस हेड का अभी खाता नहीं खुला है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस मैच का टॉस करने के लिए विशेष सिक्का तैयार किया गया था।
Special Coin Toss ? ?
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
Australia have elected to bat against #TeamIndia in the fourth #INDvAUS Test. pic.twitter.com/psZeo6z5HV
भारत के लिए दूसरा ओवर उमेश यादव लेकर आए। उनकी किसी भी गेंद पर ट्रैविस हेड कोई रन नहीं बना पाए। उमेश का यह ओवर मेडन रहा। दो ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट खोए 10 रन है। उस्मान ख्वाजा के4 गेंद में 4 रन हैं। ट्रैविस हेड 8 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए हैं
ट्रैविस हेड स्ट्राइक पर रहे। मोहम्मद शमी की पहली गेंद वाइड रही। इस तरह ऑस्ट्रेलिया का खाता वाइड से खुला। दूसरी गेंद पर हेड ने लेग बाई से एक रन चुराया। पांचवीं गेंद नीची रही। गेंद ने उस्मान ख्वाजा के बल्ले का बाहरी किनारा लिया और दूसरे और तीसरे स्लिप के बीच से निकल गई और बाउंड्री पर जाकर रुकी। पहले ओवर से ऑस्ट्रेलिया के खाते में 10 रन आए।
चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया की ओर उस्मान ख्वाजा और ट्रैविस हेड ने पारी की शुरुआत की। भारत के लिए पहला ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए।
क्रिकेट के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया के साथ 75 साल की दोस्ती का जश्न मनाने के प्रतीक स्वरूप बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक कलाकृति भेंट की।
Mr. Jay Shah, Honorary Secretary, BCCI, presents framed artwork to Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji, celebrating 75 years of friendship with Australia through cricket. @narendramodi | @PMOIndia | @JayShah | #TeamIndia | #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/nmDJwq2Yer
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में फैंस नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे हैं। मैच से पहले नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बानीज ने स्टीव स्मिथ को विशेष कैप सौंपी।
A historic marking of 75 years of friendship through cricket between ?? and ??!
— BJP (@BJP4India) March 9, 2023
PM @narendramodi and Australian PM Mr. @AlboMP celebrated the bond between the two cricketing countries ahead of the start of the 4th #IndvAus Test in Ahmedabad. pic.twitter.com/pQPVOR5v19
A special welcome & special handshakes! ?
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
The Honourable Prime Minister of India, Shri Narendra Modiji and the Honourable Prime Minister of Australia, Mr Anthony Albanese meet #TeamIndia & Australia respectively. @narendramodi | @PMOIndia | #TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/kFZsEO1H12
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने इंदौर में तीसरा टेस्ट जीतने वाली अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत ने एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
उस्मान ख़्वाजा, कैमरन ग्रीन, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी, मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुहनेमैन।
4TH TEST. Australia XI: T Head, U Khawaja, S Smith (c), M Labuschagne, C Green, P Handscomb, A Carey (wk), M Starc, T Murphy, N Lyon, M Kuhnemann. https://t.co/KjJudHw47Q #INDvAUS @mastercardindia
— BCCI (@BCCI) March 9, 2023
भारत को अगर लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनानी है तो उसके बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत के लिए डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने के लिए समीकरण बेहद सरल हैं। उसे इस श्रृंखला में 3-1 से जीत दर्ज करनी होगी ताकि वह श्रीलंका के न्यूजीलैंड दौरे के परिणाम पर निर्भर नहीं रहे। अब तक श्रृंखला में स्पिनरों की तूती बोली है क्योंकि विकेट उन्हीं के अनुकूल तैयार किए गए थे। मोटेरा में हालांकि बल्लेबाजों के लिए भी अनुकूल परिस्थितियां होने की संभावना है। ऐसे में विराट कोहली और उनके साथी बल्लेबाज किसी भी तरह की कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय टीम को दर्शकों के अपार समर्थन मिलने की संभावना है। मैच के पहले दिन एक लाख दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज के साथ पहली बार अपने नाम वाले स्टेडियम में क्रिकेट मैच देखने के लिए मौजूद रहेंगे।