India vs Australia 2nd ODI 2023: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में 10 विकेट हराया और सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। विशाखापत्तनम के डॉ वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया 26 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई। मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन के टारगेट को सिर्फ 11 ओवर में बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल मार्श 66 और ट्रेविस हेड 51 रन बनाकर नाबाद रहे।
टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। पहले ही ओवर में शुभमन गिल बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव लगातार दूसरे मैच में गोल्डेन डक हुए। केएल राहुल 9 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या 1 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह 35 गेंद पर 31 रन बनाकर 16 वें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर आउट हुए। कुलदीप यादव 4 और मोहम्मद शमी बगैर खाता खोले आउट हो गए। मिचेल स्टार्क ने 4 विकेट झटके। सीन एबॉट को 1 विकेट मिला। दोनों ही टीमों में दो – दो बदलाव हुआ।
Australia in India, 3 ODI Series, 2023
India
117 (26.0)
Australia
121/0 (11.0)
Match Ended ( Day – 2nd ODI )
Australia beat India by 10 wickets
India vs Australia 2nd ODI 2023: ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने भारतीय बल्लेबाजों पर कहर बरपाया और 5 विकेट झटके।
विशाखापत्तनम वनडे में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से हराया। सीरीज 1-1 बराबर। मिचेल मार्श 66 और ट्रेविस हेड 51 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम इंडिया 26 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने 118 रन के टारगेट को सिर्फ 11 ओवर में बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया। तीसरा मैच चेन्नई में 22 मार्च को खेला जाएगा।
मिचेल मार्श ने हार्दिक पांड्या के एक ही ओवर में 3 छक्के जड़े। उन्होंने 29 गेंद पर 54 रन ठोक दिए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर में बगैर विकेट के 90 रन। जीत के लिए 28 रन चाहिए।
मोहम्मद सिराज के ओवर में ट्रेविस हेड ने 4 गेंद पर 4 चौके जड़े। ऑस्ट्रेलिया ने 6 ओवर में बगैर विकेट के 66 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 52 रन चाहिए। ट्रेविस हेड 31 और मिचेल मार्श 31 रन बनाकर क्रीज पर।
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत तेज हुई है। ट्रेविस हेड 8 गेंद पर 10 और मिचेल स्टार्क 10 गेंद 10 रन बनाकर क्रीज पर। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज गेंदबाजी कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 ओवर के बाद बगैर विकेट के 24 रन।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। ट्रेविस हेड और मिचेल स्टार्क क्रीज पर। मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की। वाइड से टीम का खाता खुला। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 ओवर के बाद बगैर विकेट के 2 रन।
टीम इंडिया 26 ओवर में 117 रन पर ढेर हो गई। मिचेल स्टार्क ने 5 विकेट झटके। अक्षर पटेल 29 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने 31 रन बनाए। आखिरी विकेट मोहम्मद सिराज के तौर पर गिरा। वह खाता भी नहीं खोल पाए।
सीन एबॉट ने अगली ही गेंद पर मोहम्मद शमी को गोल्ड डक पर पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 24.5 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन। अक्षर पटेल 16 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर मोहम्मद सिराज क्रीज पर।
कुलदीप यादव को 4 रन पर सीन एबॉट ने पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 24.4 ओवर में 8 विकेट पर 103 रन। अक्षर पटेल 25 गेंद पर 16 रन बनाकर क्रीज पर।
रविंद्र जडेजा को नाथन एलिस ने एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। टीम इंडिया ने 19.3 ओवर में 91 रन पर 7 विकेट गंवा दिए है। अक्षर पटेल 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 20 रन की साझेदारी हुई थी।
विराट कोहली भी पवेलियन लौटे। उन्होंने 35 गेंद पर 31 रन बनाए। रविंद्र जडेजा 12 रन बनाकर क्रीज पर। अक्षर पटेल नए बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर। जडेजा और कोहली के बीच 22 रन की साझेदारी हुई थी।
टीम इंडिया ने 13 ओवर में 5 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं। रविंद्र जडेजा 8 और विराट कोहली 29 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 21 गेंद पर 61 रन की साझेदारी हो गई है।
टीम इंडिया संकट में दिखाई दे रही है। हार्दिक पांड्या को सीन एबॉट ने पवेलियन भेजा। टीम इंडिया का स्कोर 9.2 ओवर में 5 विकेट पर 49 रन। नए बल्लेबाज के तौर रविंद्र जडेजा क्रीज पर। विराट कोहली 2 रन बनाकर खेल रहे हैं।
केएल राहुल 9 रन बनाकर आउट। मिचेल स्टार्क को चौथा विकेट मिला। टीम इंडिया का स्कोर 8.4 ओवर में 4 विकेट पर 48 रन। नए बल्लेबाज के तौर पर हार्दिक पांड्या क्रीज पर। विराट कोहली 22 रन बनाकर क्रीज पर।
सूर्यकुमार यादव एक बार फिर गोल्डन डक हुए। मिचेल स्टार्क ने उन्हें पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेला। टीम इंडिया का स्कोर 5 ओवर में 3 विकेट पर 32 रन। विराट कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर। नए बल्लेबाज के तौर पर केएल राहुल आए हैं।
मिचेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को 13 रन पर पवेलियन भेजकर टीम इंडिया को दूसरा झटका दिया है। टीम इंडिया का स्कोर 4.4 ओवर में 2 विकेट पर 32 रन। विराट कोहली 15 रन बनाकर क्रीज पर।
रोहित शर्मा और विराट कोहली बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच 15 गेंद पर 26 रन की साझेदारी हो गई है। रोहित शर्मा 8 गेंद पर 11 और विराट कोहली 8 गेंद पर 14 रन बनाकर खेल रहे है। टीम इंडिया का स्कोर 3 ओवर में 1 विकेट पर 29 रन है।
टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल को पवेलियन भेजा। उन्होंने 2 गेंद का सामना किया और बगैर रन बनाए पवेलियन लौट गए। विराट कोहली बगैर खाता खोले और रोहित शर्मा 1 रन बनाकर क्रीज पर। टीम इंडिया का स्कोर 0.3 ओवर में 1 विकेट पर 3 रन।
ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जंपा।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दोनों ही टीमों में दो – दो बदलाव हुआ। भारतीय टीम में इशान किशन की जगह रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया की टीम में एलेक्स कैरी की वापसी हुई। ग्लेन मैक्सवेल की जगह नाथन एलिस को मौका मिला। टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से आगे है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे पर बारिश का साया है। विशाखापत्तनम में रविवार को 80 फीसदी बारिश की संभावना है। हालांकि, फैंस के लिए खुशखबरी है कि अभी धूप खिली हुई है।
भारत – ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे में सबकी निगाहें सूर्यकुमार यादव पर होगी। श्रेयस अय्यर के बारबार चोटिल होने से नंबर- 4 टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बन गया है। सूर्यकुमार वनडे में अबतक कुछ खास नहीं कर सके हैं।
टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है। पहले मैच में नियमित कप्तान रोहित शर्मा परिवारिक कारणों से नहीं खेले थे। दूसरे मैच में उनकी वापसी होगी। ऐसे में इशान किशन का प्लेइंग 11 से पत्ता कटना तय माना जा रहा है।
India vs Australia 2nd ODI 2023: भारत ने वानखेडे स्टेडियम में आस्ट्रेलिया को कम स्कोर वाले मैच में पांच विकेट से पराजित किया था जिसमें राहुल ने नाबाद 75 रन की संयमित पारी खेली थी। वह बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान फॉर्म हासिल करने में जूझते दिखे थे जिससे उन्हें तीसरे और चौथे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था। जडेजा भी घुटने की चोट और फिर हुई सर्जरी के कारण करीब आठ महीने के बाद वनडे क्रिकेट खेल रहे थे, उन्होंने शुक्रवार को नाबाद 45 रन बनाये थे। उन्होंने साथ ही कसी गेंदबाजी करते हुए 46 रन देकर दो विकेट झटके जिससे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने। भारत इस साल वनडे विश्व कप की मेजबानी कर रहा है और फॉर्म में चल रहे राहुल और पूरी तरह से फिट जडेजा टीम के लिये महत्वपूर्ण होंगे।