IND vs AUS: शुभमन गिल की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वनडे प्रारूप में भारत की शुरुआत खराब रही और टीम इंडिया को 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले ही मुकाबले में 7 विकेट से हार मिली। वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी टीम इंडिया पर अब वापसी का दबाव होगा। भारत को दूसरा वनडे अब 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेलना है।
पहले वनडे में भारत को बारिश ने काफी परेशान किया और कंगारू गेंदबाजों की स्पीड और स्विंग के आगे भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। पहला मैच 26 ओवर का खेला गया जिसमें भारत ने 9 विकेट पर 136 रन बनाए और फिर मेजबान ने 21.1 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया।
भारतीय बल्लेबाजों को लेनी होगी जिम्मेदारी
पहले मुकाबले में रोहित, कोहली, गिल, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों का नहीं चलना भारत के लिए बुरा साबित हुआ। कोहली को अपना खाता भी नहीं खोल पाए, लेकिन दूसरे मैच में इन बल्लेबाजों के पास मौका होगा। एडिलेड में स्पिनर और तेज बॉलर दोनों को पिच से मदद मिलती है और भारत को जीत के लिए बेहतरीन प्लेइंग इलेवन का साथ उतरना होगा।
पहले मैच में कुलदीप यादव की कमी मध्य के ओवर्स में खली। अक्षर ने अच्छा काम किया, लेकिन वाशिंगटन सुंदर ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे। ऐसे में संभावना है कि दूसरे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिले। पर्थ वनडे में डेब्यू करने वाले हर्षित राणा भी कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन अपनी ऑलराउंड क्षमता की वजह से हो सकता है उन्हें एक मौका और मिल जाए।
कुलदीप की हो सकती है एंट्री
दूसरे वनडे में भारत की तरफ से सिर्फ एक बदलाव की उम्मीद नजर आ रही है जिसमें कुलदीप की एंट्री हो सकती है। हालांकि इस बात की भी संभावना है कि टीम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हो और पर्थ वाली टीम ही एडिलेड में उतरे। नितीश रेड्डी, अक्षर पटेल टीम में बतौर ऑलराउंडर होंगे। तेज गेंदबाज की भूमिका में मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा होंगे जबकि स्पिन की जिम्मेदारी, अक्षर और कुलदीप निभा सकते हैं। नितीश रेड्डी वैकल्पिक तेज बॉलर की भूमिका निभा सकते हैं।
दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
