भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का अपना टाइटल 2026 टी20 वर्ल्ड कप में डिफेंड करने के लिए लगातार तैयारियों में जुटी है। हाल ही में टीम ने टी20 एशिया कप का भी खिताब जीता था। अब टी20 वर्ल्ड कप 2026 जो फरवरी-मार्च में होना है, उससे पहले टीम को कुल 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। खास बात यह है कि यह सभी मुकाबले भारत तीन बड़ी टीमों के खिलाफ खेलेगा। पांच मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होगी। उसके बाद साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी 5-5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

भारतीय टीम कप्तान सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में लगातार कमाल का प्रदर्शन कर रही है। मौजूदा रैंकिंग में भारतीय टीम दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम है। वहीं बल्लेबाजों में अभिषेक शर्मा नंबर 1 टी20 बल्लेबाज और वरुण चक्रवर्ती दुनियाभर के नंबर 1 टी20 गेंदबाज हैं। ऐसे में सभी फैंस को उम्मीद होगी कि टीम इंडिया अपने टाइटल को डिफेंड करे और अपना तीसरा टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीते। उससे पहले टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल क्या है उस पर नजर डालते हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

  • पहला वनडे- 19 अक्टूबर, पर्थ (ऑप्टस स्टेडियम)
  • दूसरा वनडे- 23 अक्टूबर, एडिलेड (एडिलेड ओवल)
  • तीसरा वनडे- 25 अक्टूबर, सिडनी (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड)
  • पहला टी20- 29 अक्टूबर, कैनबेरा (मनुका ओवल)
  • दूसरा टी20- 31 अक्टूबर, मेलबर्न (एमसीजी)
  • तीसरा टी20- 2 नवंबर, होबार्ट (निंजा स्टेडियम)
  • चौथा टी20- 6 नवंबर, गोल्ड कोस्ट (हेरिटेज बैंक स्टेडियम)
  • पांचवां टी20- 8 नवंबर, ब्रिसबेन (गाबा)

भारत बनाम साउथ अफ्रीका

  • पहला टेस्ट-14-18 नवंबर, कोलकाता (ईडन गार्डन)
  • दूसरा टेस्ट- 22-26 नवंबर, गुवाहाटी (बरसापारा स्टेडियम)
  • पहला वनडे- 30 नवंबर, रांची (जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम)
  • दूसरा वनडे- 3 दिसंबर, न्यू रायपुर (शहीद विजय नारायण सिंह स्टेडियम)
  • तीसरा वनडे- 6 दिसंबर, विशाखापट्टनम (ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम)
  • पहला टी20- 9 दिसंबर, कटक (बाराबाती स्टेडियम)
  • दूसरा टी20- 11 दिसंबर, न्यू चंडीगढ़ (मोहाली पीसीए स्टेडियम)
  • तीसरा टी20- 14 दिसंबर, धर्मशाला (HPCA स्टेडियम)
  • चौथा टी20- 17 दिसंबर, लखनऊ (इकाना क्रिकेट स्टेडियम)
  • पांचवां टी20- 19 दिसंबर, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

भारत बनाम न्यूजीलैंड

  • पहला वनडे- 11 जनवरी, वडोदरा (बीसीए स्टेडियम)
  • दूसरा वनडे- 14 जनवरी, राजकोट (निरंजन शाह स्टेडियम)
  • तीसरा वनडे- 18 जनवरी, इंदौर (होल्कर क्रिकेट स्टेडियम)
  • पहला टी20- 21 जनवरी, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
  • दूसरा टी20- 23 जनवरी, न्यू रायपुर (शहीद विजय नारायण सिंह स्टेडियम)
  • तीसरा टी20- 25 जनवरी, गुवाहाटी (बरसापारा स्टेडियम)
  • चौथा टी20- 28 जनवरी, विशाखापत्तनम (एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम)
  • पांचवां टी20- 31 जनवरी, तिरुवनंतपुरम (ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम)

टी20 वर्ल्ड कप 2026

  • फरवरी-मार्च 2026 (तारीख और शेड्यूल आना बाकी)

इस तरह भारतीय टीम को अभी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। वहीं वनडे सीरीज भी टीम लगातार खेलेगी। इस दौरान कुल 9 वनडे मैच टीम इंडिया को खेलने हैं। 2027 वर्ल्ड कप की तैयारी से सभी 9 एकदिवसीय मुकाबले अहम होने वाले हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए भी यह काफी अहम होंगे। जबकि टेस्ट सीरीज सिर्फ साउथ अफ्रीका के खिलाफ है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल 2026 का आगाज हो जाएगा। उसके बाद का शेड्यूल अभी आना बाकी है।