India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है, जिसका पहला मैच बुधवार को कैनबरा में खेला गया। ये मैच बारिश की वजह से पूरा नहीं खेला जा सका और इसे बाद में रद्द कर दिया गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता था और फिर भारत को बैटिंग करने का न्योता दिया था। इस मैच के दौरान पूर्व कंगारू बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी भी कर दी।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजी शानदार हो रही थी, लेकिन बारिश ने मैच का मजा पूरी तरह से खराब कर दिया। भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल आए थे और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी हुई। ये साझेदारी खतरनाक होती जा रही थी, लेकिन नाथन एलिस ने अभिषेक शर्मा को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ दिया और अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 19 रन बनाए।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले मैच के दौरान कंगारू टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी और उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उन्हें लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 के फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा। इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 18,995 रन बनाने वार्नर ने ये बात रवि शास्त्री और एडम गिलक्रिस्ट से करते हुए कमेंट्री के दौरान कही। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत में किया जाएगा।

वहीं पहले वनडे मैच की बात करें तो इस मैच में भारतीय टीम ने 9.4 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बनाए और इसके बाद दोबारा इतनी जोरदार बारिश हुई की मैच को रद्द करना पड़ा। इस मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली जबकि टीम के उप-कप्तान शुभमन गिल की भी बैटिंग जोरदार रही और उन्होंने 20 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए।