India vs Australia 1st ODI Playing 11Updates: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आई टीम इंडिया ने टी-20 सीरीज के दोनों मुकाबलों में शानदार जीत हासिल की थी। इसके बाद अब दोनों टीमें 5 वनडे मैचों की सीरीज के लिए आमने-सामने होंगी, जिसका आगाज आज से हैदराबाद के मैदान पर होने जा रहा है। पहले दोनों टी-20 मुकाबलों की अगर बात करें तो भारतीय गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह के अलावा किसी की भी गेंदबाजी में वो धार नजर नहीं आई थी। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी ने सभी को अपना दीवाना बनाया था।
हालांकि वनडे सीरीज में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनों में ही बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं। देखना होगा कि दोनों टीमें आखिर इस पहले मुकाबले में किस रणनीति के साथ मैदान में उतरती हैं और कैसा आगाज करती हैं। बता दें कि ये सीरीज विश्वकप के लिहाज से काफी अहम है तो ऐसे में दोनों ही टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Ind vs Aus LIVE Score Updates: यहां जानें मैच का लेटेस्ट अपडेट्स
भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, विराट कोहली, शिखर धवन, अंबाती रायडू, एमएस धोनी, केदार जाधव, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवनः एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्कस स्टोइनिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), नाथन कूल्टर नाइल, पैट कमिंस, एडम ज़म्पा, जेसन बेहरेनडोर्फ।
Ind vs Aus, India vs Australia 1st ODI : यहां देखें मैच का लाइव प्रसारण
शिखर धवन की अनिरंतर फॉर्म जारी रहती है तो वह टीम में स्थान पक्का कर सकते हैं। सभी की निगाहें ऋषभ के प्रदर्शन पर लगी हैं जो छोटे प्रारूप में निरंतर प्रदर्शन नहीं कर सके हैं।
चोटिल केन रिचर्डसन की जगह शामिल हुए एंड्रयू टाई आईपीएल फ्रेंचाइजी के अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे। भारतीय पिचों पर टाई को गेंदबाजी करने का अनुभव दूसरे गेंदबाजों की तुलना में अधिक रहा है।
बल्लेबाजी के साथ-साथ जाधव अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को परेशानी में डास सकते हैं। जाधव की गेंदबाजी का सामना करने में ग्लेन मैक्सवेल, डार्सी शार्ट, मार्कस स्टोइनिस और शॉन मार्श को परेशानी हो सकती है।
कोहली और कोच शास्त्री 'कोर टीम' में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे क्योंकि सीरीज में शानदार जीत हमेशा बेहतर होगी।
ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 की लय को जारी रखना चाहेंगी। नाथन लियोन की मौजूदगी उसके स्पिन विभाग को पैना करेगी जिसमें उनके साथ एडम जम्पा होंगे।
अंबाती रायुडू, अनुभवी ऑलराउंडर केदार जाधव और शमी भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं तो एरोन फिंच और उनके खिलाड़ियों के लिये वनडे सीरीज पूरी तरह से अलग तरह की चुनौती होगी।
मैच से पहले शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से शॉट खेलते नजर आए। नेट पर कोहली ने धोनी के साथ बल्ला बदला और फिर जमकर शॉट्स लगाए।
कौल टीम में रिजर्व तेज गेंदबाज के रूप में जगह बना सकते हैं क्योंकि टीम प्रबंधन की खलील अहमद को परखने की योजना का मनमुताबिक नतीजा नहीं मिला। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह पहली पसंद हैं, जिससे कौल को अपनी काबिलियत साबित करने के लिये शायद दो मैच मिल सकते हैं।
भारत के लिए राहुल ने दो टी20 में 50 और 47 रन की पारी खेली, वह अच्छी लय में हैं और शीर्ष क्रम में उन्हें और मौके मिलने की उम्मीद है।
सभी की निगाहें ऋषभ के प्रदर्शन पर लगी हैं जो छोटे प्रारूप में निरंतर प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। लेकिन उसकी प्रतिभा और अकेले दम पर मैच में जीत दिलाने की क्षमता को देखते हुए टीम प्रबंधन अंतिम फैसला करने से पहले उसे कुछ और मैच देना चाहेगा।
टीम धीरे-धीरे वर्ल्ड कप के रंग में ढल रही है और जहां तक कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री का संबंध है तो हाल में समाप्त हुई टी20 सीरीज में 0-2 की हार भी इस योजना पर कोई असर नहीं होगा।
विजय शंकर की गेंदबाजी इतनी बेहतर नहीं है लेकिन हार्दिक पंड्या की फिटनेस के कारण वह दूसरे ऑलराउंडर के स्थान पर दावा करने के लिए दौड़ में बने रहेंगे।
कोहली ने बेंगलुरु में मिली हार के बाद कहा, 'हर टीम वर्ल्ड कप से पहले खुद को बेहतर करना चाहती है और हम वनडे सीरीज में भी यही क्रम जारी रखेंगे, लेकिन फिर भी हम हर मैच को जीतना चाहते हैं।'
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले से पहले शनिवार को भारतीय टीम के नेट सत्र के दौरान चोट लग गई। वह टीम के सहयोगी स्टाफ सदस्य राघवेंद्र से थ्रोडाउन ले रहे थे, तभी उनकी दाईं बांह के अगले हिस्से में चोट लग गई। पूर्व भारतीय कप्तान ने नेट में काफी लंबे समय तक बल्लेबाजी का अभ्यास किया।
अम्बाती रायुडू, अनुभवी आल राउंडर केदार जाधव और मोहम्मद शमी भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं। एरोन फिंच और उनके खिलाड़ियों के लिये वनडे श्रृंखला पूरी तरह से अलग तरह की चुनौती होगी। वहीं कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ओर युजवेंद्र चहल की जोड़ी मध्य के ओवरों में रन गति पर लगाम कसने का काम करेगी। जाधव की गेंदबाजी का सामना करने में ग्लेन मैक्सवेल, डार्सी शार्ट, मार्कस स्टोइनिस और शॉन मार्श को परेशानी हो सकती है।
कोई भी कप्तान अपने बल्लेबाजी क्रम को व्यवस्थित करना चाहता है और प्रतिद्वंद्वी कप्तान विराट कोहली और आरोन फिंच विश्व कप 2019 से पहले कुछ छोटे छोटे बदलाव करने के लिये तैयार हैं। भारतीय कप्तान जहां जरूरत पड़ने पर नंबर चार पर बल्लेबाजी करने के लिये तैयार हैं, वहीं आस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने स्पष्ट किया कि टी20 श्रृंखला में जीत के नायक रहे ग्लेन मैक्सवेल बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आएंगे। हाल में भारतीय कोच रवि शास्त्री ने संकेत दिये थे कि कोहली विश्व कप में चौथे नंबर पर खेल सकता है और कप्तान ने शुक्रवार को कहा कि यह बड़ा मसला नहीं है। कोहली ने कहा, ‘‘अगर किसी मैच में किसी चरण में या किसी खास मैच से पहले यह टीम की जरूरत है तो मुझे ऐसा करने में खुशी होगी। मैंने बहुत बार नंबर चार पर बल्लेबाजी की है, इसलिए मैं इस नंबर पर खुद को आजमाना नहीं चाहता हूं क्योंकि मैं पहले भी कई अवसरों पर इस नंबर पर बल्लेबाजी कर चुका हूं।’’
बीसीसीआई की आस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली और दिल्ली में होने वाले अंतिम दो मैचों को स्थानांतरित करने की कोई योजना नहीं है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। रिपोर्टों के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बीसीसीआई अंतिम दो वनडे को देश के उत्तरी भाग के बजाय दक्षिण में आयोजित करना चाहता है। मोहाली में चौथा वनडे दस मार्च को जबकि दिल्ली में पांचवां वनडे 13 मार्च को खेला जाएगा। रिपोर्टों के अनुसार सौराष्ट्र ने एक मैच की मेजबानी की पेशकश की है। खन्ना ने पीटीआई से कहा, ‘‘किसी भी मैच को उसके मूल स्थान से बदलने की योजना नहीं है। मैं पुष्टि कर सकता हूं कि मोहाली और दिल्ली में होने वाले दोनों वनडे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे। ’’
ऋषभ पंत निश्चित रूप से ‘भविष्य के खिलाड़ियों में से एक’ हैं लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली निश्चित नहीं है कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज भारत की विश्व कप टीम में फिट हो सकता है या नहीं। पंत को आस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में दिनेश कार्तिक पर तरजीह दी गयी है। गांगुली को इस बात पर यकीन नहीं लगता कि पंत भारत की विश्व कप टीम में शामिल होने के लिये फिट हो पाएंगे या नहीं जिन्होंने केवल तीन वनडे ही खेले हैं। उन्होंने ईडन गार्डन्स पर साक्षात्कार में कहा, ‘‘उसे इसमें फिट होना होगा। मैं नहीं जानता कि वह इस समय इसमें फिट हो पायेगा या नहीं। इसलिये यह निर्भर करता है। लेकिन वह निश्चित रूप से भविष्य का खिलाड़ी है।’’ पंत ने पिछले साल भारत में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे खेले हैं। पंत ने इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में शतक जड़कर टेस्ट में खुद को साबित किया लेकिन वह वनडे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में प्रभावित नहीं कर पाये हैं।
कपिल देव की टीम का 1983 में लार्ड्स में सफेद जर्सी पहनकर विश्व कप जीतना महेंद्र सिंह धोनी के लिये प्रेरणा बना और फिर उनकी अगुवाई में भारत ने 2007 और 2011 में अलग अलग तरह की नीले रंग की जर्सी में खिताब जीते तथा उन्हें भारतीय जर्सी की इस विरासत को भावी पीढ़ी को सौंपने पर गर्व है। भारतीय टीम की विश्व कप 2019 की जर्सी शुक्रवार को लांच की गयी और इस अवसर पर पूर्व कप्तान धोनी, वर्तमान कप्तान विराट कोहली, टेस्ट उप कप्तान अजिंक्य रहाणे और युवा बल्लेबाज पृथ्वी साव भी उपस्थित थे। धोनी से पूछा गया कि भारतीय जर्सी उन्हें क्या याद दिलाती है, दो बार के विश्व चैंपियन ने कहा, ‘‘यह हमेशा मुझे उस विरासत की याद दिलाता है जो हमें मिली है। सिर्फ यही नहीं। प्रत्येक द्विपक्षीय श्रृंखला में खेलना, सभी प्रारूपों में नंबर एक पर पहुंचना ये सभी प्रेरणादायी तत्व इससे जुड़े हैं।’’