भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की सीरीज का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया। डेविड वॉर्नर और एऱोन फिंच की रिकॉर्डतोड़ 258 रन की साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एरोन फिंच और डेविड वॉर्नर दोनों ने शतक लगाया। वॉर्नर ने अपने वनडे करियर का 18वां तो वहीं फिंच ने 16वां शतक पूरा किया। भारत की ओर से कोई भी गेंदबाज विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सका। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया था।
Watch: Ind vs Aus 1st ODI Live Full Scorecard here
शिखर धवन ने अर्धशतक जमाया लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करके भारत को 255 रन पर आउट कर दिया। धवन ने 91 गेंदों पर 74 रन बनाये और इस दौरान वह अच्छी लय में दिखे। उन्होंने केएल राहुल (47) के साथ दूसरे विकेट लिये 136 गेंदों पर 121 रन की साझेदारी की। इन दोनों ने अच्छी नींव रखी थी लेकिन भारत इसका फायदा नहीं उठा पाया। पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद भारत ने शुरू में ही रोहित शर्मा (10) का विकेट गंवा दिया जिन्हें मिशेल स्टार्क (56 रन देकर तीन विकेट) की गेंद पर डेविड वार्नर ने मिड आफ पर कैच किया।
राहुल इसके बाद धवन का साथ देने के लिये आये और इन दोनों ने प्रवाहमय बल्लेबाजी की। धवन ने शुरू में सतर्कता बरतने के बाद अपने शॉट खेलने शुरू किये। उन्होंने 20वें ओवर में 66 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद धवन को जीवनदान मिला जब एशटन एगर (56 रन पर एक) की गेंद पर वार्नर ने मिडविकेट पर उनका कैच छोड़ा। राहुल जब अर्धशतक से तीन रन दूर थे तब उन्होंने एगर की गेंद पर कवर पर स्टीव स्मिथ को आसान कैच दिया।
India vs Australia 1st ODI Live Cricket Streaming: Watch Here
पैट कमिन्स (44 रन देकर दो) के अगले ओवर में एगर ने धवन का कैच लिया। राहुल ने अपनी 61 गेंद की पारी में चार चौके जबकि धवन ने नौ चौके और एक छक्का लगाया। धवन और राहुल को टीम में शामिल करने के लिये भारतीय कप्तान विराट कोहली (16) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाये और स्पिनर एडम जंपा (53 रन देकर एक) ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लेकर आस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलायी।
स्टार्क ने इसके बाद श्रेयस अय्यर को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच कराया। ऋषभ पंत (28) और रविंद्र जडेजा (25) ने छठे विकेट के लिये 49 रन जोड़े लेकिन ये दोनों लगातार ओवरों में पवेलियन लौट गये। शार्दुल ठाकुर (13), कुलदीप यादव (17) और मोहम्मद शमी (10) ने दोहरे अंक में पहुंचकर भारतीय स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया।
Highlights
कप्तान एरोन फिंच ने डेविड वॉर्नर के बाद अपना शतक पूरा किया। फिंच ने वनडे करियर का 16वां शतक पूरा किया। ऑस्ट्रेलिया को 15 ओवर में 20 रन की जरूरत।
पंत की चोट को लेकर बीसीसीआई ने बयान जारी कर बताया, ‘ऋषभ पंत के हेलमेट पर बल्लेबाजी करते समय गेंद लगी, जिससे परेशानी हो रही थी। ऑस्ट्रेलियाई पारी में विकेटकीपिंग के लिए नहीं उतरे और उनके स्थान पर केएल राहुल ने स्टंप्स के पीछे मोर्चा संभाला।
डेविड वॉर्नर के बाद एरोन फिंच भी शतक के करीब पहुंच गए हैं। फिंच 101 गेंद में 34 रन बना चुके हैं। 33 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 226 रन बना लिए हैं।
डेविड वॉर्नर ने अपने सौ रन पूरे किए। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया भी 200 के पार पहुंच गई है। भारतीय गेंदबाजों को अभी भी अपने पहले विकेट की तलाश है।
भारतीय गेंदबाजी आज पूरी तरह से बेदम नजर आई है। कप्तान कोहली की चिंता बढ़ती हुई। युजवेंद्र चहल को बाहर बिठाना भी टीम के लिए नुकसान दायक रहा है।
25 ओवर की समाप्ति के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 172 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया को बचे हुए 25 ओवर में 84 रन की जरूरत है। ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में दिखाई पड़ रही है।
एरोन फिंच को लेकर भारत ने रिव्यू लिया। जडेजा की गेंद पर फिंच एलबीडब्ल्यू आउट होने से बाल बाल बच गए। इसके साथ ही भारत ने अपना रिव्यू गंवाया।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 189 गेंद में 124 रन की जरूरत है। दोनों ही बल्लेबाज 60-60 रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं और भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर रहे हैं।
डेविड वॉर्नर के बाद एरोन फिंच ने भी अपना पचास रन पूरा किया। फिंच ने जसप्रीत बुंमराह के ओवर में सिंगल लेकर अपना 25वां अर्धशतक पूरा किया।
कुलदीप यादव की गेंद पर सामने की तरफ जोरदार छक्का जड़कर एरोन फिंच अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। दूसरी छोर पर वॉर्नर भी 48 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
30 गेंद में 8 चौकों की मदद से एरोन फिंच 41 रन बना चुके हैं। वहीं डेविड वॉर्नर ने 28 गेंद में 33 रन बना लिए हैं। दोनों ही बल्लेबाज अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं।
शार्दुल ठाकुर की गेंद पर वॉर्नर ने जोरदार छक्का लगाया। 8 ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 61 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों को पहले विकेट की तलाश है।
शार्दुल ठाकुर की गेंद पर डेविड वॉर्नर बाल बाल बचे। बुमराह की गेंद पर चौका जड़कर वॉर्नर ने वनडे करियर के अपने 5000 रन पूरा किया।
जसप्रीत बुमराह के ओवर में एरोन फिंच ने दो लगातार चौका लगाया। शुरुआती 4 ओवर में 25 रन बन चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया की कोशिश यहां एक साझेदारी बनाने की होगी।
एरोन फिंच दो चौके लगाकर 11 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। पिंच अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं। वहीं वॉर्नर भी उनका साथ बखूबी दे रहे हैं।
पैट कमिंस ने अपने 10 ओवर पूरे कर लिए हैं। 10 ओवर में कमिंस ने 44 रन देकर 2 विकेट हासिल किया। कमिंस के साथ-साथ दूसरे गेंदबाज भी अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं।
कमिंस की तेज गति की गेंद पर पंत पूरी तरह से बिट हो गए। गेंद पंत के बल्ले से लगते हुए हेलमेट से टकराकर सीधा एरोन फिंच के हाथों में चली गई।
ऋषभ पंत ने अगर की गेंद पर एक चौका और छक्का जड़कर रन रेट को बढ़ाया। लेकिन जडेजा के आउट होने से टीम की मुश्किलें और बढ़ गई है।
भारत ने 41 ओवर में अपने 200 रन पूरे कर लिए हैं। 200 रन बनाने के लिए भारत ने 5 विकेट गंवाए। पंत और जडेजा मैदान पर मौजूद हैं।
शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे के 1000 रन पूरे किए। धवन ऐसा कारनामा करने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बने। धवन ने आज 74 रन बनाए।
मिशेल स्टार्क की गेंदों पर पंत संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम मौजूदा समय में दबाब में है और टीम को यहां पूरे 50 ओवर खेलना जरूरी।
कप्तान कोहली के आउट होते ही अगले ओवर में श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गए। अय्यर को मिशेल स्टार्क ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट कराया।
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने कप्तान विराट कोहली फ्लॉप साबित रहे। कोहली को 16 के स्कोर पर जाम्पा ने अपने ही गेंद पर कैच आउट किया।
पैट कमिंस ने लय में लग रहे शिखर धवन को 74 के स्कोर पर पवेलियन भेजा। धवन के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करने मैदान पर आए हैं।
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद केएल राहुल और शिखर धवन के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई। लेकिन 47 के स्कोर पर राहुल अगर की गेंद पर स्मिथ को कैच थमा बैठे।
केएल राहुल 55 गेंद में 4 चौकों की मदद से 43 के स्कोर पर आ गए हैं। धवन के बाद अब राहुल के पास भी अर्धशतक जड़ने का मौका है। राहुल इस पारी को अंत तक खेलना चाहेंगे।
जाम्पा की गेंद पर केएल राहुल ने सामने की तरफ शानदार शॉट लगाया। लेकिन कमिंस ने डाइव लगाकर गेंद को रोक लिया। दोनों स्पिनर ने अब तक अच्छी गेंदबाजी की है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 4 पारियों में धवन ने 143, 12 , 117 और नाबाद 50 रन बनाए हैं। धवन के पास आज एक बार फिर बड़ा स्कोर करने का मौका होगा।
एश्टन अगर,गेंदबाजी करने आए हैं। अगर के ओवर की पहली तीन गेंदों से कोई रन नहीं। चौथी गेंद पर धवन ने जोरदार चौका लगाया। इस चौके के साथ वह 45 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।
केएल राहुल और शिखऱ धवन पूरी तरह से संतुलित नजर आ रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज किसी तरह का रिस्क नहीं ले रहे हैं। राहुल 26 गेंद में 21 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
धवन और राहुल के बीच 40 गेंद में 34 रन की साझेदारी पूरी कर ली है। शुखर धवन 37 गेंदों में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाने कै काम भी किया।
धीमी शुरुआत के बाद शिखऱ धवन अब लय में दिखाई दे रहे हैं। धवन पिछले चार गेंदों में तीन चौके जड़ दिए हैं। राहुल और धवन की कोशिश इस साझेदारी को और बढ़ाने की होगी।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने छठे ही ओवर में अपना रिव्यू गंवा दिया। कमिंस ने धवन को लेकर एलबीडब्ल्यू की अपील की लेकिन वह नॉट आउट पाए गए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। मिशेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को 10 के स्कोर पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया।
शिखर धवन ने मिशेल स्टार्क के खिलाफ वनडे में अब तक कुल 52 गेंदों का सामना किया है। इस दौरान उन्होंने 34 रन बनाए हैं। स्टार्क के खिलाफ धवन को संभलकर खेलना होगा।
पहला ओवर मिशेल स्टार्क लेकर आए। उनकी पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने सीमा रेखा के पार भेज दिया। रोहित ने उनकी पांचवीं गेंद पर भी चौका जड़ा। इस तरह टीम इंडिया ने पहले ओवर में 8 रन बटोरे।
एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
पहले वनडे चूंकि मायानगरी मुंबई में हो रहा है, इसलिए यहां बॉलीवुड एक्टर या एक्ट्रेस का जमावड़ा लगे तो कोई आश्चर्य नहीं होगा। हालांकि, जेएनयू पहुंचकर विवादों में छपाक फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण तो थोड़ी देर के लिए एक्सपर्ट कमेंटेटर भी बन गईं।