भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे की सीरीज का आज यानी 14 जनवरी 2020 से आगाज हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच के लिए शिवम दुबे, मनीष पांडे, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी आखिरी एकादश में जगह नहीं बना पाए हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 स्पिनरों के साथ मैदान पर उतरी है। वहीं विराट कोहली ने आखिरी एकादश में 5 बदलाव किए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जोश हेजलवुड नहीं शामिल हैं। फिंच ने दो स्पिनर एडम जम्पा और एश्टन अगर को अपनी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया है।
इस मैच में टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल की भरपाई रविंद्र जडेजा करेंगे। विराट कोहली की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में पहली बार वनडे मैच खेलने जा रही टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह जीत के साथ सीरीज की शुरुआत करे।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया : एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), एश्टन अगर, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा।
टीम इंडिया इस मैच में तीन ओपनरों के साथ उतरी है। इस मैदान पर रोहित शर्मा के आउट होने के बाद शिखर धवन का साथ देने के लिए केएल राहुल क्रीज पर उतरे। टीम इंडिया का इस मैदान पर वनडे में अधिकतम स्कोर 299 रन है। आज यदि धवन और राहुल के पास इस आंकड़े को पार कराने का मौका है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। मिशेल स्टार्क ने रोहित शर्मा को 10 के स्कोर पर आउट कर भारत को पहला झटका दिया।
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 137 वनडे में भारत 50 में ही जीत हासिल कर पाई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम 77 में जीती। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, भारत में दोनों के बीच अब तक 61 मैच हुए। इस दौरान टीम इंडिया 27 में जीती। 29 में हार का मिली। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे।
इस बार वे मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड के साथ मैदान पर उतर सकते हैं। यह भी एक संयोग ही है कि कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड करीब 15 महीने बाद एक साथ खेलते नजर आ सकते हैं। इससे पहले तीनों ने नवंबर 2018 में एक साथ वनडे में हिस्सा लिया था।
इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में सबसे महंगे बिके ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस के लिए भी एक रिकॉर्ड इंतजार कर रहा है। उन्हें वनडे में अपने 100 विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है।
अभी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डीन जोंस के नाम है। डीन जोंस ने 128 पारियों में अपने 5000 वनडे रन पूरे किए थे। वॉर्नर ने अब तक वनडे में कुल 114 पारियां ही खेलीं हैं।
डेविड वॉर्नर को वनडे क्रिकेट में अपने पांच हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 10 रन की जरूरत है। यदि वे पहले वनडे में यह आंकड़ा छू लेते हैं तो इस मुकाम तक सबसे कम पारियों में पहुंचने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन जाएंगे।
2017 में जब उन्होंने 15 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे खेला, तब नाबाद 123 रन बनाए थे। 15 जनवरी 2016 को भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के मैदान पर हुए वनडे मुकाबले में 124 रन की पारी खेली थी।
रोहित शर्मा के लिए जनवरी हमेशा से बड़ा लकी महीना रहा है, खासकर 15 जनवरी तो बहुत ज्यादा। उन्होंने पिछले साल भी जनवरी के महीने में शतक लगाया था। उन्हें जनवरी 2018 में कोई वनडे नहीं खेलने को मिला।
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 11 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 5.07 की रही। मौजूदा टीम में शामिल गेंदबाजों में यह सबसे कम है। रविंद्र जडेजा 30 मैच में 23, कुलदीप यादव ने 12 में 19 और युजवेंद्र चहल ने 7 मैच में 15 विकेट लिए हैं।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले साल इंग्लैंड में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप के बाद पहला वनडे खेलने उतरेंगे। हालांकि, चोट के बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की थी।
कोहली यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगा देते हैं तो वे सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। कोहली ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी सचिन के नाम है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगाए हैं।
विराट कोहली घरेलू मैदान पर अब तक 19 वनडे शतक लगा चुके हैं। घरेलू मैदान पर सबसे सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। तेंदुलकर ने घरेलू मैदान पर 20 वनडे शतक लगाए हैं।
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान विराट कोहली किस क्रम पर बल्लेबाजी करने आते हैं। अगर वे तीसरे पर खेलने उतरे तो राहुल चौथे नंबर पर खेलेंगे। हालांकि, कोहली ने खुद के नीचे उतरने के संकेत दिए हैं। श्रेयस अय्यर पांचवें नंबर पर खेलेंगे। ऐसे में मनीष पांडे को बाहर बैठना पड़ सकता है।
टीम इंडिया इस वनडे में अपने तीनों ओपनर रोहित शर्मा, शिखर धवन और लोकेश राहुल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। रोहित-धवन ओपनिंग करेंगे, तो राहुल पहले नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आएंगे।