भारतीय टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरा करेगी। इस दौरान 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। बॉर्डर गावस्कर सीरीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज कब शुरू होगी और किस किस गाउंड पर खेली जाएगी इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। इस दौरान डे-नाइट टेस्ट भी हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया की मीडिया द एज के मुताबिक इस महीने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया शेड्यूल की घोषणा करेगा। नवंबर के अंत में टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो सकती है। यह जनवरी 2025 के पहले हफ्ते तक चलेगी। पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा। एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा। यह मैच डे-नाइट हो सकता है। ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट होने की संभावना है। हमेशा की तरह बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न और न्यू ईयर टेस्ट सिडनी में होगा।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के संभावित वेन्यू
पहला टेस्ट – पर्थ
दूसरा टेस्ट – एडिलेड (डे-नाइट टेस्ट)
तीसरा टेस्ट- ब्रिस्बेन
चौथा टेस्ट – मेलबर्न (बॉक्सिंग डे)
पांचवां टेस्ट – सिडनी (न्यू ईयर टेस्ट)
भारतीय टीम ने पिछले 2 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया
भारतीय टीम ने पिछले 2 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार प्रदर्शन किया है। 2018-19 में टीम 4 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। इसके बाद 2020-21 में भी 4 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। 2014-15 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं। भारत ने चारों टेस्ट सीरीज जीती हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हराया था।
डब्ल्यूटीसी 2023-25 साइकल की सबसे महत्वपूर्ण सीरीज
यह टेस्ट सीरीज डब्ल्यूटीसी 2023-25 साइकल की सबसे महत्वपूर्ण सीरीज होगी। डब्ल्यूटीसी 2025 का फाइनल अगले साल जून में लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें फाइनल की रेस में टॉप पर हैं। न्यूजीलैंड भी रेस में है। डब्ल्यूटीसी रैंकिंग में भारत शीर्ष पर है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे और न्यूजीलैंड तीसरे नंबर पर है।