भारतीय टीम के 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए पहुंचने के बाद स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की तस्वीर से ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख अखबारों का पहला पन्ने पटा हुआ है। द डेली टेलीग्राफ ने कोहली की एक बड़ी तस्वीर हिंदी हेडलाइन ‘युगों की लड़ाई’ के साथ छापी है। हेराल्ड सन ने भी कोहली के टेस्ट, वनडे और टी20 में करियर के आंकड़ों के साथ-साथ प्रत्याशित भारतीय लाइनअप पर एक पूरी बैकपेज स्टोरी छापी है।

जहां कोहली फ्रंट पेज पर सुर्खियों में हैं वहीं यशस्वी जायसवाल पिछले पेज पर छाए हुए हैं। हेराल्ड सन ने जायसवाल को समर्पित एक पूरा पेज अंग्रेजी और पंजाबी में हेडलाइन “द न्यू किंग” के साथ छापा है। द डेली टेलीग्राफ ने एक फीचर में जायसवाल को वीरेंद्र सहवाग के बाद भारत का सबसे आक्रामक ओपनर बताया है।

द डेली टेलीग्राफ अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में आठ पेज छापेगा

पांच मैचों की इस सीरीज के मद्देनजर द डेली टेलीग्राफ ने अंग्रेजी, हिंदी और पंजाबी में आठ पेज का प्रिंट और डिजिटल रैप तैयार करने की योजना बनाई है, जो द डेली टेलीग्राफ (सिडनी), हेराल्ड सन (मेलबर्न), कूरियर-मेल (ब्रिस्बेन) और द एडवरटाइजर (एडिलेड) में उपलब्ध होगा। टेस्ट क्रिकेट की “सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता” में से एक कही जाने वाली इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को फिर से हासिल करने की कोशिश करेगा, जिसे उसने 2015 से नहीं जीता है।

IND vs AUS: राहुल-ईश्वरन नहीं ये खिलाड़ी कर सकता है ओपन, गेंदबाजी में भी होंगे 5 विकल्प; ये है भारत की संभावित प्लेइंग 11

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल 2023 के बा पहल बार भिड़ंत

कप्तान पैट कमिंस सहित दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने घरेलू धरती पर भारत से लगातार दो सीरीज हारने के बाद बदला लेने की उत्सुकता व्यक्त की है। ध्यान रहे इस मैच से पहले दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल 2023 (WTC Final 2023) में भिड़ी थीं। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज शेड्यूल

दिनमैचजगहसमय
22-26 नवंबर 2024भारत बनाम ऑस्ट्रेलियापर्थसुबह 7.30
6-10 दिसंबर 2024भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाएडिलेडसुबह 9.30
14-18 दिसंबर 2024भारत बनाम ऑस्ट्रेलियाब्रिस्बेनसुबह 5.50
26-30 दिसंबर 2024भारत बनाम ऑस्ट्रेलियामेलबर्नसुबह 5.00
3-7 जनवरी 2025भारत बनाम ऑस्ट्रेलियासिडनीसुबह 5.00

भारतीय टीम का स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा , हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर।

रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद।

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क।

Y

Y