ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में जीत हासिल करके सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। टीम की जीत में ट्रैविस हेड का अहम रोल रहा जिन्होंने इस मैच में 140 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मैथ्यू हेडन का कहना है कि टीम इंडिया को जिस तरह हेड को बधाई देनी चाहिए थी वैसा नहीं हुआ। साथ ही उन्होंने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर भी बयान दिया है।
ट्रैविस हेड की शानदार पारी
हेड ने 141 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 157 रन की शानदार बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 82वें ओवर में उनके आउट होने के बाद सिराज और हेड में तीखी नोकझोंक हुई। सिराज ने हेड को बोल्ड करके उन्हें अग्रेसिव सेंडऑफ (विदाई) दी। हेडन को लगता है कि भारत इससे बेहतर व्यवहार कर सकता था। उन्हें हेड की पारी की इज्जत करनी चाहिए थी।
मैथ्यू हेडन को सही नहीं लगा सेंडऑफ
हेडन ने कहा, “किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जिसने ट्रैविस हेड जैसा शानदार प्रदर्शन किया है, उसे विपक्षी टीम की ओर सम्मान दिया जाना चाहिए कि वह अच्छा खेला, न कि उसे सेंडऑफ दिया जाना चाहिए था। मुझे तेज गेंदबाज से ऐसी उम्मीद नहीं है, क्योंकि वह जोश और ऊर्जा से भरपूर है। लेकिन मैदान के बाकी हिस्सों से बल्लेबाज की ओर मूवमेंट होना चाहिए, अच्छी ताली और ‘अच्छा खेला’ होना चाहिए,” हेडन ने कहा।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को किया चारों खाने चित, पुरुष के बाद महिला टीम को भी मिली करारी हार
रोहित का बल्लेबाजी स्टाइल आसान
हेडन ने यहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर भी बयान दिया। रोहित पहला टेस्ट नहीं खेले थे और एडिलेड की दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। हेडन ने कहा, ‘रोहित पर कुछ कहना चाहता हूं। वह ऐसा खेल रहा है जैसे लेदर के किसी सोफे पर बैठा और हाथ में कॉफी का कप है। आपको टेस्ट क्रिकेट में आ रहे अलग-अलग स्टाइल्स को एडमायर करना होगा। विराट कोहली बहुत बिजी खिलाड़ी वह किसी भी हाल में रन बनाना चाहता है। रोहित बहुत आराम से रहते हैं।’