BGT 2023, India vs Australia 3rd Test Match Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच एक फरवरी 2023 से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। सीरीज के शुरुआती दोनों टेस्ट भारत ने जीते हैं। ऐसे में उसके सामने सीरीज गंवाने जैसा कोई खतरा नहीं है, लेकिन उसकी नजरें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में अपनी जगह पूरी तरह से पक्की करने पर होंगी। तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम जहां नए कप्तान स्टीव स्मिथ की अगुआई में खेलेगी। वहीं, भारतीय क्रिकेट टीम के पास भी उसका उप कप्तान नहीं होगा।

इंदौर में दोनों टेस्ट भारत ने जीते

इंदौर के होलकर स्टेडिय में अब तक 2 टेस्ट मैच हुए हैं और दोनों में भारत ने जीत हासिल की है। वैसे इस मैदान पर भारत ने 15 अप्रैल 2006 से अब तक कुल 11 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इसमें से भारत को सिर्फ एक मैच में हार झेलनी पड़ी है, जबकि अन्य सभी उसने जीते हैं। भारत को 4 अक्टूबर 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच में हार झेलनी पड़ी थी।

इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाती है। मैदान भी छोटा है। ऐसे में मैच के दौरान दर्शकों को चौके-छक्के लगने का भी आनंद मिलता रहने की उम्मीद होगी। भारत ने 2016 में इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली पारी में 5 विकेट पर 557 रन बनाए थे। दूसरी पारी में 3 विकेट पर 216 रन बनाए थे। दोनों बार उसने पारी घोषित की थी।

बांग्लादेश के खिलाफ 2019 में भारत ने 6 विकेट पर 493 रन बनाकर पारी घोषित की थी। भारत को दूसरी पारी में बल्लेबाजी की जरूरत ही नहीं पड़ी थी। यही नहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के मुकाबले को छोड़ दें तो भारतीय टीम होलकर स्टेडियम में खेले गए अन्य किसी भी अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑलआउट नहीं हुई।

काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट

होलकर स्टेडियम में काली और लाल दोनों तरह की मिट्टी की पिच है। पिच क्यूरेटर्स ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच के लिए हालांकि काली मिट्टी की पिच को इस्तेमाल करने का फैसला किया है। काली मिट्टी की पिच पर आमतौर पर लाल मिट्टी की तुलना में टर्न और उछाल कम होगी।

इस प्रकार हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल , शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, इशान किशन, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव , सूर्यकुमार यादव, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मैट कुहनेमैन, मार्नुस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टॉड मरफी, मैथ्यू रेनशॉ, मिचेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन।