India vs Australia, Test Series: ऑस्ट्रेलिया की टीम जब अगले साल फरवरी-मार्च में बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar) ट्रॉफी के चार टेस्ट मैच खेलने के लिए भारत दौरे पर आएगी तो दिल्ली (Delhi) को 5 साल से अधिक समय बाद टेस्ट मैच की मेजबानी का मौका मिल सकता है। बाकी 3 टेस्ट मैचों की मेजबानी के लिए जिन अन्य स्थलों को चुना जा सकता है उनमें अहमदाबाद, धर्मशाला और नागपुर या चेन्नई में से कोई एक शामिल हैं।

टीम इंडिया के लिहाज से यह श्रृंखला बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत (Team India) के लिए यह दूसरी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) चक्र के अंतिम चार मैच होंगे। असल में भारत (India) को फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना होगा जो कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।

भारत और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पारंपरिक रूप से चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला होती रही है, लेकिन 2024 से शुरू होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council) के अगले भविष्य के दौरा कार्यक्रम (FTP) में यह पांच मैचों की सीरीज होगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के रोटेशन फार्मूला के अनुसार, दिल्ली को टेस्ट मैच की मेजबानी मिलना तय है।

दिल्ली में आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ दिसंबर 2017 में खेला गया था। बीसीसीआई के एक सीनियर पदाधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘दिल्ली को 4 में से दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी मिल सकती है। दौरा और कार्यक्रम समिति की बैठक के बाद मैचों का कार्यक्रम सामने आएगा। धर्मशाला को आगामी श्रृंखला में तीसरे टेस्ट मैच की मेजबानी मिल सकती है। धर्मशाला (Dharamshala) ने मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने एकमात्र टेस्ट मैच की मेजबानी की थी।’

ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत चेन्नई या हैदराबाद में कर सकता है, क्योंकि बेंगलुरु ने इस साल के शुरू में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच की मेजबानी की थी। वह दिन रात्रि टेस्ट मैच था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में चौथा और अंतिम टेस्ट मैच आयोजित किया जा सकता है।

अभी यह फैसला किया जाना बाकी है कि इन चार टेस्ट मैचों में से कौन सा मैच दिन रात्रि का होगा। बीसीसीआई ने अब तक गुलाबी गेंद से तीन टेस्ट मैचों की मेजबानी की है। यह मैच बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डंस (Eden Gardens), इंग्लैंड के खिलाफ मोटेरा (Motera) और श्रीलंका के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए थे।

कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के ब्रेक के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने आठ टेस्ट मैचों की मेजबानी की है। इनमें से 4 टेस्ट मैच इंग्लैंड (चेन्नई और अहमदाबाद), दो टेस्ट मैच न्यूजीलैंड (कानपुर और मुंबई) तथा इतने ही टेस्ट मैच श्रीलंका (चंडीगढ़ और बेंगलुरु) के खिलाफ खेले गए थे।