ऑस्ट्रेलिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ खेले जा रहे 5 मैचो की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में ऐसी पारी खेली कि टीम इंडिया बड़ा स्कोर करने के बावजूद हार गई। मैक्सवेल ने इस मैच में 48 गेंदों पर 8 छक्के और 8 चौकों की मदद से 104 रन की पारी खेली थी। यह मैक्सवेल का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चौथा शतक था और उनकी इस पारी के दम पर कंगारू टीम ने भारत से मिले 223 रन से टारगेट को आसानी के साथ चेज कर लिया था। मैक्सवेल अपनी इस शतकीय पारी के दम पर बाबर आजम, केएल राहुल और मोहम्मद वसीम जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने में सफल रहे थे और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

मैक्सवेल ने बाबर आजम और केएल राहुल को छोड़ा था पीछे

भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में नाबाद 104 रन की पारी खेलने वाले मैक्सवेल अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में चेज करते हुए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं। यह टी20 आई में चेज करते हुए उनका तीसरा शतक था और उन्होंने बाबर आजम, केएल राहुल और मोहम्मद वसीम को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने क्रिकेट के इस प्रारूप में चेज करते हुए अब तक 2-2 शतक लगाए थे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक T20I शतक

3 – ग्लेन मैक्सवेल
2- बाबर आजम
2- केएल राहुल
2- मोहम्मद वसीम

मैक्सवेल ने तोड़ा था एरोन फिंच का रिकॉर्ड

भारत के खिलाफ तीसरे मैच में खेली अपनी इस पारी के दम पर मैक्सवेल ने अपने पूर्व साथी खिलाड़ी एरोन फिंच का रिकॉर्ड तोड़ दिया और अब टी20 आई में वह भारत के खिलाफ रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर आ गए। अपनी नाबाद 104 रन की पारी के दम पर मैक्सवेल ने भारत के खिलाफ अब तक 554 रन टी20 आई में बनाए हैं और वह एरोन फिंच से आगे निकल गए। फिंच ने भारत के खिलाफ इस प्रारूप में 500 रन बनाए थे और वह अब तीसरे नंबर पर आ गए। इस लिस्ट में पहले नंबर पर 592 रन के साथ निकोलस पूरन मौजूद हैं।

T20I में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन

592 रन – निकोलस पूरन
554 रन – ग्लेन मैक्सवेल
500 रन – एरोन फिंच
475 रन – जोस बटलर
430 रन – दासुन शनाका
429 रन – मैथ्यू वेड