टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने कहा है कि मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी शैली विराट कोहली की तुलना में बहुत अलग नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली ने जो टेम्पलेट बनाया उसको रोहित शर्मा फॉलो कर रहे हैं। गौतम गंभीर का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। वह 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से आगे है।
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो पर कहा, ” मेरा हमेशा से मानना रहा है कि रोहित शर्मा शानदार कप्तान हैं, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में ज्यादा अंतर नहीं है। खासकर इस प्रारूप (टेस्ट) में। विराट कोहली ने इस टेम्पलेट की शुरुआत की। विराट कोहली ने जब भी इस टेस्ट टीम की कप्तानी की है तो असाधारण रूप से अच्छी कप्तानी की है और रोहित शायद उसी पैटर्न पर चल रल रहे हैं। ईमानदारी से कहूं तो रोहित ने अपना टेम्पलेट नहीं बनाया है। जिस तरह से विराट कोहली ने रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को मैनेज किया, यह बिल्कुल वैसी ही कप्तानी है।”
विराट कोहली और रोहित शर्मा में बेहतर कप्तान कौन
रविंद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे। नागपुर टेस्ट में कुल सात विकेट लिए और 70 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। दिल्ली में उन्होंने दो पारियों में 10 विकेट लेकर फिर से बेहतरीन प्रदर्शन किया। गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा में बेहतर कप्तान कौन है, इसका जवाब देने से इन्कार कर दिया।
गौतम गंभीर ने की विराट कोहली की प्रशंसा
गौतम गंभीर ने मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे कई भारतीय खिलाड़ियों को मौका देने लिए कोहली की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड को उनके घर में हराना रोहित शर्मा के लिए भारत के टेस्ट कप्तान के रूप में असली चुनौती होगी।