भारतीय टीम 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सोमवार (11 अक्टूबर) को रवाना हो गई है। इससे पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को लेकर बड़ा बयान। इसके बाद से कयास लगाए जाने लगे कि शार्दुल के लिए फिलहाल भारतीय टीम के दरवाजे बंद हैं।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार कोच गंभीर ने अनकैप्ड ऑलराउंडर नितीश रेड्डी का समर्थन किया, जिनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 21 है। उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज में अनुभवी तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर पर तरजीह दी गई है। ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर गाबा में भारत की शानदार के नायकों में से एक शार्दुल भी थे। उन्होंने विकेट लेने के साथ-साथ अर्धशतक भी जड़ा था। सेनादेशों में एक तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की भूमिका निभाते रहे हैं।

नितीश रेड्डी कितने प्रतिभाशाली सब जानते हैं

गंभीर ने शार्दुल को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “आगे भी बढ़ना है और मुझे लगता है कि हमने देश के लिए सबसे बेहतरीन खिलाड़ी चुने हैं। हमने सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है, जो बेहतर कर सकती है। हम सभी जानते हैं कि नितीश रेड्डी कितने प्रतिभाशाली हैं। अगर उन्हें मौका दिया जाता है, तो वह हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”

‘कितने देशों के पास KL जैसे खिलाड़ी हैं’, गौतम गंभीर ने राहुल का किया बचाव

हर्षित राणा को ए दौरे पर क्यों नहीं भेजा गया?

ऑस्ट्रेलिया में अनाधिकारिक ‘टेस्ट’ के लिए हर्षित राणा के इंडिया ए टीम का हिस्सा नहीं होने पर गंभीर ने कहा कि प्रबंधन को लगा कि प्रथम श्रेणी मैचों में खेलने के कारण उन पर और अधिक वर्कलोड डालने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा, “बात यह है कि उन्होंने असम के खिलाफ प्रथम श्रेणी मैच खेला था (पांच विकेट लिए और अर्धशतक बनाया) और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हम सभी ने सोचा कि उन्हें सिर्फ एक और प्रथम श्रेणी मैच खेलने के बजाय गेंदबाजी का पर्याप्त अनुभव है। हमारे लिए एक तेज गेंदबाज के लिए तरोताजा रहना भी महत्वपूर्ण है। यह एक लंबा दौरा होने जा रहा है। यह पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है। गेंदबाजी कोच, फिजियो और ट्रेनर्स ने सोचा कि उन्होंने काफी अनुभव हासिल कर लिया है और यही एक कारण था।”