भारतीय क्रिकेट टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों ने डायरेक्ट हिट के मामले में काफी सुधार किया है, हालांकि उनमें से कुछ रन-आउट में नहीं बदले। ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में केएल राहुल ने डायरेक्ट हिट के जरिए बांग्लादेश के खिलाड़ी लिटन दास को आउट किया था और इससे टीम इंडिया को जीत मिली थी। इसका हवाला देते हुए दिलीप ने कहा कि भारतीय फील्डरों ने इस दिशा में काफी सुधार किया है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच की तैयारी कर रही है और वानखेड़े स्टेडियम में अभ्यास सत्र के बाद दिलीप ने कहा कि कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जहां हमने निश्चित रूप से समय के साथ सुधार किया है। अगर आप विश्व कप में डायरेक्ट-हिट प्रतिशत को देखें तो केएल राहुल की एक डायरेक्ट हिट ने मैच का रुख बदल दिया था। ये कुछ ऐसा है जिसे हम एक समूह के रूप मे देख रहे हैं। हमने स्टंप पर डायरेक्ट हिट को लेकर काफी सुधार किया है और ये एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर हम काम करते रहेंगे।

दिलीप ने केएल राहुल का समर्थन किया जो बुधवार को हुए वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने कहा कि राहुल एक अद्भुत खिलाड़ी हैं और उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। वनडे मैचों में मध्यक्रम में एक बल्लेबाज के रूप में उन्होंने काफी कुछ साबित किया है और एक विकेटकीपर के रूप में अगर वो टीम में होते हैं तो इससे टीम को काफी संतुलन मिलता है और हमें फायदा होता है। केएल राहुल ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो अभी विकेटकीपिंग करेंगे। वो बहुत छोटी उम्र से ही ऐसा कर रहे हैं। कुछ पहलुओं को निखारने के अलावा उनकी विकेट कीपिंग पर काम करना इतना मुश्किल नहीं है।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि कुछ निश्चित स्थानों पर फील्डिंग करने के लिए खास खिलाड़ियों को तैयार करें जिससे हमें फायदा हो। आपको बता दें कि पहले वनडे में हार्दिक पांड्या टीम की कप्तानी रोहित शर्मा की जगह पर करेंगे। हार्दिक के बारे में दिलीप ने कहा कि वो आधिकारिक तौर पर कप्तान हैं और टी20 प्रारूप में उन्होंने खुद को साबित किया है। कोहली और जडेजा के बारे में उन्होंने कहा कि वो युवा खिलाड़ियों को प्रेरित कर रहे हैं। श्रेयस अय्यर के बारे में उन्होंने कहा कि वो अब इस वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।