टीम इंडिया के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा है कि वह स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को नेट्स में सामना करना पसंद नहीं करते। उन्होंने कहा कि दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज को खेलने मुश्किल है। यही नहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ने यह भी बताया कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाज भी मोहम्मद शमी को नेट्स में सामना करने से कतराते हैं। बता दें कि नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में मोहम्मद शमी ने 3 विकेट लिए।

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर राइज ऑफ न्यू इंडिया शो पर कहा, “अगर मुझे शमी के लिए एक शब्द का इस्तेमाल करना पड़े तो वह होगा ‘टॉर्चर शमी’। क्योंकि मेरे पूरे करियर में वह सबसे कठिन गेंदबाज है जिसका मैंने नेट्स में सामना किया है। उन्होंने मुझे मैच में भी कई बार आउट किया है, लेकिन नेट्स में खेलने में परेशानी होती है। मैंने सोचा कि मैं अकेला ही था तो मैंने विराच कोहली और रोहित शर्मा से पूछा और इन दिग्गजों ने कहा कि वे शमी खेलने से नफरत करते हैं।”

नेट सेशन में मोहम्मद शमी पूरी ताकत लगाते हैं

शमी की अपराइट सीम पोजीशन के बारे में आगे बताते हुए दिनेश कार्तिक ने कहा, ” नेट सेशन में वह पूरी ताकत लगाते हैं। यह बात उन्हें खास बनाती है। उनकी अपराइट सीम पोजीशन, उनकी लेंथ, 6-8 मीटर की लेंथ, जहां से बल्लेबाज विकेट के पीछे और स्लिप में आउट होते हैं। हालांकि, वह दुर्भाग्यशाली रहे हैं क्योंकि उस लेंथ पर बल्लेबाज बीट हो रहे थे लेकिन विकेट नहीं मिलता था। विदेशों में भी ऐसा ही हो रहा था बल्लेबाज को वह बहुत बीट कर रहे थे, लेकिन विकेट बहुत ज्यादा नहीं मिलता।”

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 से आगे भारत

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया। रविंद्र जडेजा ने पहली पारी और रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में 5 विकेट लिए। मोहम्मद शमी की बात करें तो उन्होंने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 2 विकेट झटके। बल्लेबाजों की बात करें तो रोहित शर्मा ने शतक जड़ा। वहीं रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जड़ा। दूसरा मैट दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।