भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा। भारत 1-3 से सीरीज हारा। इस दौरे पर टीम के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकक्ल भी टीम के साथ थे। उन्हें सीरीज पर एक ही मैच खेलना का मौका मिला जिसमें वह कुछ खास नहीं कर पाए। इसके बावजूद भारत लौटने से पहले उन्होंने महफिल लूट ली।

देवदत्त पडिक्कल ने बच्चे के साथ शेयर की तस्वीर

देवदत्त पडिक्कल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करके खास वाकये के बारे में बताया जिसके लिए उनकी तारीफ हो रही है। देवदत्त ने ऑस्ट्रेलिया के एक बच्चे के साथ तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर क्रिकेट स्टोर की है। देवदत्त ने बताया कि उन्होंने उस बच्चे को क्रिकेट का सामान दिलाया।

देवदत्त पडिक्कल ने बच्चे को दिलाया क्रिकेट का सामान

तस्वीर पर देवदत्त ने लिखा, ‘आज क्रिकेट स्टोर में मैंने इस छोटे बच्चे को देखा जो अपनी मां के साथ आया था। वह क्रिकेट बैट और बाकी चीजें खरीदने के लिए बहुत उत्साहित था। मुझे मेरी बचपन की याद आ गई और याद आया कि इस तरह के स्टोर में जाना कितना खास एहसास होता था। मैंने बच्चे से कहा कि वह जो चाहे ले सकता है। मुझे उम्मीद है कि उसका दिन थोड़ा और खास बन गया होगा। छोटी खुशियां।’

ऑस्ट्रेलियाई फैंस पूरी सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों को खूब परेशान किया। कभी मोहम्मद सिराज को हूटिंग का सामना करना पड़ा तो कभी विराट कोहली की ट्रोलिंग की गई। ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने टीम के लिए 12वें खिलाड़ी का काम किया। ऐसे में देवदत्त ने एक बच्चे का दिन खास बनाकर सभी का दिल लूट लिया।

भारत के हाथ से गया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज हारने के साथ-साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का मौका भी चूक गई। भारत ने इससे पहले पिछले दोनों फाइनल में जगह पक्की की थी। हालांकि वह एक भी बार मैच जीत नहीं पाया। साल 2021 में उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली। वहीं साल 2021 में हुए फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने उसे हराया। भारत इस बार भी प्रबल दावेदार था हालांकि पहले अपने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाप 0-3 की हार और फिर बॉर्डर गावस्कर की हार ने उन्हें रेस से बाहर कर दिया। इस बार का फाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा।