भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई में पहला वनडे होना है। इससे पहले कंगारू ओपनर डेविड वॉर्नर मुंबई में घूमते नजर आए। उन्होंने फैंस के साथ गली क्रिकेट का भी खेला। बता दें कि भारत उन विदेशी खिलाड़ी में शामिल हैं, जिनको भारत में काफी पसंद किया जाता है। अक्सर वह रील शेयर करते हैं और फैंस को काफी पसंद आती हैं।

डेविड वॉर्नर ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया। वह मुंबई में एक कार में दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह फैंस के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। आसपास काफी गाड़ियां खड़ी हैं और वह बैटिंग कर रहे हैं। नीचे वीडियो में आप बाएं हाथ के बल्लेबाज को देख सकते हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में चोटिल हो गए थे डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भी मेहमान टीम का हिस्सा थे। हालांकि, दिल्ली टेस्ट में चोटिल हो गए थे और सीरीज से बाहर हो गए थे। वह फिट होकर 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत आ गए हैं। टेस्ट सीरीज में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। नागपुर टेस्ट में 1 और 10 रन बनाकर आउट हे गए थे। दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में वह 15 रन बनाकर आउट हो गए थे। दूसरी पारी में कनकशन के कारण बल्लेबाजी करने नहीं आए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे।

वॉर्नर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की योजना के हिस्सा

डेविड वॉर्नर के खराब प्रदर्शन के बाद उनके भविष्य को लेकर चर्चा होने लगी। इस बीच ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने कहा कि वॉर्नर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की योजना के हिस्सा हैं, जो भारत के खिलाफ 7 जून से द ओवल में खेली जानी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा था कि डेविड वॉर्नर को 100वें टेस्ट में शतक जड़ने के बाद संन्यास ले लेना चाहिए था।