टीम इंडिया को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में 6 विकेट से हार मिली और यह टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में तीसरी बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने से चूक गई। इस मैच में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मैच के बाद रवि शास्त्री से बात करते हुए भारतीय टीम के सफर और फाइनल मैच में मिली हार के कारणों का खुलासा किया।

इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 41 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन बनाकर मैच जीत लिया और छठी बार चैंपियन बनी। विराट कोहली को इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन (765 रन) बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

रोहित शर्मा ने बताया क्या रही हार की वजह

रोहित शर्मा ने कहा कि फाइनल मैच में रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमने सब कुछ करने की कोशिश की, लेकिन शायद ऐसा ही होना था। अगर हम 20-30 रन और बना पाते तो शायद अच्छा होता। जब केएल राहुल और विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तब हम 270-280 के स्कोर की ओर देख रहे थे, लेकिन हम लगातार विकेट खोते रहे। जब आपके पास बोर्ड पर 240 रन होते हैं तो आप विकेट लेना चाहते हैं, लेकिन हमें इस खेल से बाहर ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन ने पहुंचा दिया और जीत का श्रेय उन्हें जाता है।

रोहित ने आगे कहा कि मुझे लगता है कि पिच बाद में बल्लेबाजी के लिए और आसान हो गई थी और मैं इसके लिए कोई बहाना नहीं बनाना चाहता। कंगारू टीम की जीत का श्रेयस पूरी तरह से हेड और लाबुशेन की पार्टनरशिप को जाता है जिन्होंने हमने मैच छीन लिया। आपको बता दें कि इस मैच में हेड ने जहां 137 रन की शानदार पारी खेली तो वहीं लाबुशेन इस मैच में 58 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों बल्लेबाजों को बीच चौथे विकेट के लिए 192 रन की साझेदारी हुई और यहीं पर भारत ने मैच गंवा दिया।