विराट कोहली ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में कंगारू गेंदबाजों का डटकर सामना किया और 63 गेंदों पर टीम के लिए अहम 54 रन की पारी खेली। विराट कोहली का इस वर्ल्ड कप में यह लगातार पांचवां अर्धशतक था और उन्होंने इस वर्ल्ड कप में अपना सफर हाईएस्ट स्कोरर के रूप में खत्म किया। कोहली के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 बेहद यादगार साबित हुआ और उन्होंने इस सीजन में 765 रन बनाए और वनडे वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।
कोहली ने 11 मैचों में बनाए 765 रन
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी जबकि फाइनल मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया। वह इस सीजन में ना सिर्फ भारत बल्कि ओवरऑल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे।
इस सीजन में विराट कोहली ने कुल 11 मैच खेले और उन्होंने 11 पारियों में 95.62 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 765 रन बनाए और इस दौरान वह तीन बार नाबाद रहे जबकि एक बार डक पर भी आउट हुए। इस सीजन में विराट कोहली ने 68 चौके लगाए जबकि उनके बल्ले से 9 छक्के भी निकले। उन्होंने इस सीजन में 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए और बेस्ट स्कोर 117 रन रहा। कोहली ने इस सीजन में खेले 11 मैचों में 55,16,103,95,0,88,101,51,117,54 रन की पारी खेली और उनका स्ट्राइक रेट 90.31 का रहा।
एक विश्व कप में सर्वाधिक रन
765 रन – 2023 में विराट कोहली
673 रन – 2003 में सचिन तेंदुलकर<br>659 रन – 2007 में मैथ्यू हेडन
648 रन – 2019 में रोहित शर्मा</p>